0

उत्तराखंड का वांटेड अपराधी बेगमगंज से पकड़ाया: तलाशी के दौरान बैग से धारदार चाकू भी बरामद, पुलिस पूछताछ में जुटी – Raisen News

बेगमगंज पुलिस ने दिल्ली निवासी एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा है, जिस पर उत्तराखंड बाजपुर थाना में मामला दर्ज है और वह एक वांटेड अपराधी है। आरोपी पर 15 हजार का पूर्व में इनाम घोषित हो चुका है।

.

संदिग्ध बस से उतरा और दुकानों पर चक्कर लगाने लगा तो उप निरीक्षक केशव शर्मा ने आरोपी से पूछताछ उपरांत उसके सामान की तलाश ली तो उसके बैग में से एक धारदार चाकू निकला तब केशव शर्मा उस संदिग्ध को थाने ले गए और थाना प्रभारी संतोष सिंह ठाकुर के सामने पूछताछ की तो उसने पुलिस का सहयोग नहीं किया और पुलिस को गुमराह करता रहा।

पुलिस ने सोशल मीडिया के विभिन्न सूत्रों से जानकारी एकत्रित की तो पता चला कि उसका नाम जसविंदर सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र स्वर्गीय गुरदयाल सिंह ग्राम जंगोला नई दिल्ली थाना अलीपुर का निवासी है। और उत्तराखंड में बाजपुर थाना से वांटेड अपराधी है पुराना चोर होने के साथ-साथ पूर्व में उसके ऊपर 15 हजार रुपए का इनाम भी घोषित हो चुका है।

वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बेगमगंज आया था और आते ही पुलिस के हत्ते चढ़ गया। पुलिस उससे सख्ती से पूछताछ कर रही है कि उसका बेगमगंज आने का मकसद क्या था? क्या किसी के बुलाने पर आया है या पूर्व में भी कभी बेगमगंज आ चुका है?

#उततरखड #क #वटड #अपरध #बगमगज #स #पकडय #तलश #क #दरन #बग #स #धरदर #चक #भ #बरमद #पलस #पछतछ #म #जट #Raisen #News
#उततरखड #क #वटड #अपरध #बगमगज #स #पकडय #तलश #क #दरन #बग #स #धरदर #चक #भ #बरमद #पलस #पछतछ #म #जट #Raisen #News

Source link