0

उत्तराखंड सांस्कृतिक संस्था, इंदौर का 35 वां वार्षिक मिलन समारोह धूमधाम से संपन्न

कार्यक्रम में जहां एक तरफ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ वही दूसरी तरफ संस्था द्वारा बुजुर्गों का सम्मान, मेधावी छात्र- छात्राओं का सम्मान तथा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का भी सम्मान किया गया।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Wed, 15 Jan 2025 07:22:08 PM (IST)

Updated Date: Wed, 15 Jan 2025 07:34:59 PM (IST)

रविवार, 12 जनवरी के दिन माँ अहिल्याबाई की पावन नगरी इंदौर में मानो साक्षात् उत्तराखंड ही उतर आया। अवसर था उत्तराखंड सांस्कृतिक संस्था का 35 वां वार्षिक मिलन समारोह। देवभूमि उत्तराखंड के इंदौर शहर तथा आसपास रह रहे लोगों का बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होना समारोह की सफलता का प्रमाण था।

इस वार्षिक मिलन समारोह में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ देहरादून तथा जबलपुर से आए हुए कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ देखते ही बन रही थी।

विदित रहे की देहरादून से आए हुए कलाकारों को उत्तराखंड सरकार के साँस्कृतिक विभाग द्वारा यहां भेजा गया था और इनमें से प्रत्येक कलाकार राष्ट्रीय स्तर का कलाकार था।

naidunia_image

कार्यक्रम में जहां एक तरफ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ वही दूसरी तरफ संस्था द्वारा बुजुर्गों का सम्मान, मेधावी छात्र- छात्राओं का सम्मान तथा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का भी सम्मान किया गया।

विदित रहे कि उत्तराखंड सांस्कृतिक संस्था, इंदौर के वर्तमान अध्यक्ष श्री मीर रंजन नेगी स्वयं भी पूर्व ऑलंपिक खिलाड़ी होने के साथ-साथ भारतीय हॉकी के राष्ट्रीय कोच भी रहे हैं।

उत्तराखंड सांस्कृतिक संस्था, इंदौर की सचिव श्रीमती सीमा डंगवाल ने बतलाया कि इस वर्ष का यह कार्यक्रम अपने पितृ पुरुष तथा संस्था के संस्थापकों मैं एक चिंतामणी मेंदोला जी को समर्पित किया गया है।

naidunia_image

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-35th-annual-reunion-of-uttarakhand-cultural-organization-indore-concluded-with-great-pomp-8376764
#उततरखड #ससकतक #ससथ #इदर #क #व #वरषक #मलन #समरह #धमधम #स #सपनन