0

उमरिया के NH-43 पर खड़े ट्रक से टकराई बाइक: दो लोगों की मौत, पिपरिया पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा – Umaria News

सड़क हादसे में दो लोगों की हुई मौत

उमरिया जिले में एक सड़क हादसा हुआ है। कोतवाली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-43 पर खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। वहीं मृतकों की पहचान कमलेश राजपूत (42) और विजय ठाकुर वानी (50) के रूप में हुई है।

.

हादसे के बाद अस्पताल में लगी भीड़

गुरुवार की रात को दोनों पाली से उमरिया की ओर जा रहे थे। उमरिया से करीब 10 किलोमीटर पहले पिपरिया पेट्रोल पंप के पास यह हादसा हुआ। हादसे के बाद 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली थाना प्रभारी बालेंद्र शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

#उमरय #क #NH43 #पर #खड #टरक #स #टकरई #बइक #द #लग #क #मत #पपरय #पटरल #पप #क #पस #हआ #हदस #Umaria #News
#उमरय #क #NH43 #पर #खड #टरक #स #टकरई #बइक #द #लग #क #मत #पपरय #पटरल #पप #क #पस #हआ #हदस #Umaria #News

Source link