0

एक बार रिश्तेदार रेलवे ट्रैक से पकड़ कर लाए, दोबारा ट्रेन के आगे लेट कर युवक ने दी जान

मृतक की पहचान अकोला निवासी पवन पुत्र सुभाष भूरिया के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है।

By Sandeep Paroha

Publish Date: Sat, 11 Jan 2025 04:25:04 PM (IST)

Updated Date: Sat, 11 Jan 2025 10:50:06 PM (IST)

रेलवे पटरी पर जान देने पहुंचा युवक। (यह तस्‍वीर एआई मेटा की मदद से जनरेट की गई है।)

HighLights

  1. रेलवे स्टेशन में शनिवार दोपहर हुई घटना।
  2. पत्नी से विवाद के बाद उठाया यह कदम।
  3. यहां स्टेशन पर चीख पुकार मच गई थी।

नईदुनिया प्रतिनिधि, बुरहानपुर। रेलवे स्टेशन में शनिवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें युवक ने पत्नी और रिश्तेदारों के सामने ही ट्रेन के आगे लेट कर जान दे दी। यह घटना इतनी जल्दबाजी में हुई कि प्लेटफार्म पर खड़े रिश्तेदार चाह कर भी युवक को नहीं बचा सके। ट्रेन का पहिया गर्दन से गुजर जाने के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अकोला निवासी पवन पुत्र सुभाष भूरिया के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है।

naidunia_image

रेलवे ट्रैक, सड़क ही नहीं कब्र के पास भी विचरण करते हैं हाथी

  • स्वजन और रेल कर्मचारियों के मुताबिक शनिवार दोपहर मृतक अपनी पत्नी, बच्चे व रिश्तेदारों के साथ अकोला जाने के लिए बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा था।
  • पति-पत्नी के बीच पहले से चला आ रहा विवाद स्टेशन में भी जारी था। जिसके चलते गुस्से में एक बार युवक डाउन ट्रैक पर चला गया था।
  • साथ खड़े रिश्तेदार किसी तरह उसे मना कर वापस प्लेटफार्म क्रमांक एक पर ले आए थे।
  • इसके बाद फिर किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो युवक दोबारा प्लेटफार्म से नीचे उतर कर ट्रैक पर चला गया और पटरियों पर लेट गया।
  • दुर्भाग्यवश इसी दौरान नान स्टाफ राजधानी एक्सप्रेस ट्रैक पर आ गई और युवक के टुकड़े करते हुए आगे निकल गई। घटना के बाद स्टेशन पर चीख पुकार मच गई थी और बड़ी संख्या में यात्री जमा हो गए थे।

छह रेलवे ट्रैक को पार करने वाला भोपाल का पहला आरओबी 90 करोड़ की लागत से बनेगा

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fburhanpur-once-relatives-caught-him-from-railway-track-again-man-committed-suicide-by-lying-in-front-of-a-train-8375740
#एक #बर #रशतदर #रलव #टरक #स #पकड #कर #लए #दबर #टरन #क #आग #लट #कर #यवक #न #द #जन