0

एजाज पटेल ने रचा इतिहास, भारत में ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज – India TV Hindi

Image Source : AP
एजाज पटेल

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के स्टार स्पिनर एजाज पटेल ने कमाल का प्रदर्शन किया है। इस मुकाबले में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। जिसका एजाज पटेल ने काफी अच्छे से इस्तेमाल किया। वह इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी के बाद एक खास लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहे इस मुकाबले की पहली पारी में एजाज पटेल ने 21.4 ओवर में 103 रन देकर 5 विकेट झटके। वहीं मैच की दूसरी पारी में जैसे ही उन्होंने 4 विकेट लिए उन्होंने इयान बॉथम के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

एजाज बने नंबर 1

एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जैसे ही अपना चौथा विकेट लिया उनके नाम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कुल 23 विकेट हो गए। वानखेड़े में खेले जा रहे इस मुकाबले में उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भारत के किसी भी एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाजों की लिस्ट में एजाज पटेल पहले स्थान पर आ गए हैं। इस लिस्ट में कई दिग्गज गेंदबाज शामिल हैं। उन्होंने इयान बॉथम के रिकॉर्ड को तोड़ा है। इयान बॉथम ने वानखेड़े स्टेडियम में 22 टेस्ट विकेट लिए थे।

भारतीय मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज

  • 23 – एजाज पटेल, मुंबई (वानखेड़े)
  • 22 – इयान बॉथम, मुंबई (वानखेड़े)
  • 18 – रिची बेनॉड, ईडन गार्डन्स
  • 17 – कर्टनी वॉल्श, मुंबई (डब्ल्यूएस)
  • 16 – रिची बेनॉड, नेहरू स्टेडियम, चेन्नई
  • 16- नाथन लियोन, दिल्ली

मुंबई में रहा है एजाज का दबदबा

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एजाज पटेल ने हमेशा से शानदार गेंदबाजी की है। वानखेड़े स्टेडियम में यह उनका दूसरा मैच है। इससे पहले खेले गए मुकाबले में उन्होंने 14 विकेट दोनों पारियों में मिलाकर अकेले झटके थे। जिसमें मैच की दूसरी पारी में तो उन्होंने 119 रन देकर 10 विकेट झटके। एजाज पटेल ने उस मैच की पहली पारी में भी कमाल की गेंदबाजी की थी और उन्होंने 106 रन देकर 4 विकेट झटके। एजाज पटेल अभी दूसरी पारी में भी गेंदबाजी करने के लिए आएंगे।

यह भी पढ़ें

टीम इंडिया को अब ओमान ने भी हराया, टूर्नामेंट में सिर्फ भारत के साथ हुआ ऐसा

IND-A vs AUS-A: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत में ही मिली हार

Latest Cricket News



Source link
#एजज #पटल #न #रच #इतहस #भरत #म #ऐस #करन #वल #दनय #क #इकलत #गदबज #India #Hindi
[source_link