दतिया के भांडेर थाना क्षेत्र में एक दुकानदार ने 13 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास किया। घटना बुधवार दोपहर पोस्ट ऑफिस के पास स्थित एमपी ऑनलाइन की दुकान में हुई।
.
नाबालिग ने बताया कि वह पासपोर्ट साइज की फोटो खिंचवाने दुकान पर गई थी। इस दौरान दुकान संचालक हरिओम वर्मा ने उसे अंदर बुलाया। इसके बाद उसने नाबालिग से छेड़छाड़ कर दुष्कर्म का प्रयास किया। वह किसी तरह आरोपी से बचकर घर पहुंची। उसने परिजनों को पूरी घटना बताई।
इसके बाद परिजनों के साथ नाबालिग देर शाम थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने रात में ही आरोपी हरिओम को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी कोमल परिहार ने बताया कि 35 वर्षीय आरोपी शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। मामले की जांच जारी है।
#एमप #ऑनलइन #पर #नबलग #स #दषकरम #क #परयस #दतय #म #दकनदर #न #फट #खचन #क #बहन #क #छड़छड़ #गरफतर #datia #News
#एमप #ऑनलइन #पर #नबलग #स #दषकरम #क #परयस #दतय #म #दकनदर #न #फट #खचन #क #बहन #क #छड़छड़ #गरफतर #datia #News
Source link