बीते दिन अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री दर्ज हुआ। एक दिन पहले यह 28 डिग्री व 13.2 डिग्री दर्ज हुआ था। 24 घंटे में दिन के तापमान में 0.6 डिग्री व रात के तापमान में 0.5 डिग्री की बढ़त दर्ज हुई। आद्रता 54 फीसदी थी। हवा की दिशा उत्तरी होने से पारे में गिरावट हुई है।
10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से फिर से मौसम में बदलाव महसूस होने लगा है। विभाग ने ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है। यह कोहरा हल्के से लेकर मध्यम स्तर का हो सकता है।
जानें कैसा रहा तापमान
बात अगर तापमान की करें तो पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस, राजगढ़ में 9.02, मंडला में 6.5, उमरिया में 9.4, बालाघाट में 9.7, जबलपुर में 11.4, रीवा में 11.2, उज्जैन में 11.8, इंदौर में 12.7, ग्वालियर में 12.1 और भोपाल में 10.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ। अधिकतम तापमान की बात करें तो खंडवा में 30.1, भोपाल में 28, ग्वालियर में 27.2, इंदौर में 27.4, पचमढ़ी में 25.2, उज्जैन में 29.5, जबलपुर में 27 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ।
Source link
#एमप #क #जल #म #पशचम #वकषभ #दखएग #असर #कहर #क #अलरट #जर #Western #disturbance #show #acer #fog #alert #issued #districts
https://www.patrika.com/indore-news/western-disturbance-will-show-acer-fog-alert-issued-in-16-districts-19336341