0

एमपी के 32 जिलों को भारी पड़ेगा पश्चिमी विक्षोभ, सीवियर कोल्ड- बारिश का अलर्ट | Western disturbance will affect 32 districts of MP, severe cold and rain alert

24 घंटे में दिन के तापमान में 2.9 डिग्री व रात के तापमान में 4.9 डिग्री की कमी दर्ज हुई। प्रदेश में न्यूनतम तापमान में इंदौर पांचवें नंबर पर रहा। नीमच में 6.1, धार में 6.4, शाजापुर में 6.8, राजगढ़ में 7.0 के बाद इंदौर का पारा 7.6 डिग्री था। तापमान में अधिक गिरावट से सीवियर कोल्ड डे रहा।

आ रहा नया पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विभाग के अनुसार 14 जनवरी रात से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इससे 15 जनवरी को जिले के कई स्थानों पर बारिश की संभावना रहेगी। तापमान में भी दो दिन तक कमी दर्ज होने का अनुमान है। बीती रात से ही बादलों के साथ आई नमी से कोहरा छाने लगा। नमी के कारण घर की खिड़की, वाहनों के कांच पर ओस नजर आई। अचानक से ठंड भी बढ़ गई। सुबह कोहरा घना हो गया।

सुबह 5.30 से 6 के बीच 200 से 300 मीटर तो 8.30 बजे 1200 मीटर दृश्यता रही। दोपहर को कुछ घंटे धूप निकली, लेकिन ठंडी हवाओं का असर कम नहीं हुआ। शाम होते ही फिर से उत्तर पूर्वी हवा का रुख रहा।

ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा नया ‘कॉरिडोर’, ली जाएगी 17 गांवों की जमीन

इस वजह से बन रही स्थिति

-उत्तरी बांग्लादेश एवं निकटवर्ती क्षेत्रों के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है।

-उत्तर भारत के ऊपर 12.6 किमी की ऊंचाई पर 180 किमी प्रति घंटा की गति से जेट स्ट्रीम हवा बह रही है। -14 जनवरी की रात से अगले पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर पश्चिमी भारत के प्रभावित होने से असर होगा।

इन जिलों में बारिश के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार मंगलवार को भी कोल्ड डे और घने कोहरे की संभावना रहेगी। पश्चिमी विक्षोभ के कारण आई नमी से यह स्थिति बन रही है। सोमवार रात हवा की रफ्तार 12 किमी प्रति घंटा रही। इसके बाद रफ्तार 10 किमी दर्ज की गई। इससे ठंडक बनी रही।

अगले 24 घंटे के अंदर छतरपुर, पन्ना, सतना, मुरैना, पांढुर्णा, दतिया, विदिशा, भिंड, निवाड़ी, दमोह और नरसिंहपुर ग्वालियर, छिंदवाड़ा, सागर, टीकमगढ़, सिवनी, में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। वहीं सिंगरौली, मैहर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, कटनी, उमरिया, सतना, रीवा, अनूपपुर, डिंडौरी, पांढुर्णा, बैतूल मंडला, नरसिंहपुर और सिवनी में बारिश की संभावना बन रही है।

Source link
#एमप #क #जल #क #भर #पडग #पशचम #वकषभ #सवयर #कलड #बरश #क #अलरट #Western #disturbance #affect #districts #severe #cold #rain #alert
https://www.patrika.com/indore-news/western-disturbance-will-affect-32-districts-of-mp-severe-cold-and-rain-alert-19314207