इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेस-वे का 70 फीसदी काम पूरा
इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेस-वे के शुरू से इंदौर और हैदराबाद की दूरी 150 किलोमीटर कम हो जाएगी। इस 713 किलोमीटर प्रोजेक्ट का काम 70 फीसदी पूरा हो चुका है। इसे पूरा करने का लक्ष्य 2025 रखा गया है। इस प्रोजेक्ट के बनते ही एमपी एक बड़े लॉजिस्टिक हब के रूप में सामने आएगा।
इतने रूपए में तैयार हो रहा इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेस-वे
इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य अगले साल तक पूरा होने की संभावना है। सरकार की ओर से 713 किलोमीटर लंबे इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेस वे के निर्माण में 15 हजार करोड़ रूपए खर्च कर रही है।
महाराष्ट्र और हैदराबाद से सीधा कनेक्ट होगा एमपी
इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेस-वे इंदौर को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से जोड़ने का काम करेगा। जिससे इंदौर और हैदराबाद की दूरी 150 किलोमीटर कम हो जाएगी। इस एक्सप्रेस-वे को इच्छापुर, मुक्ताईनगर, जलगांव और अकोला जाने की जरूरत नहीं पडेगी। यह सीधा बुरहानपुर, जलगांव और नांदेड़ होते हुए हैदराबाद को कनेक्ट करेगा।
Source link
#एमप #क #महरषटर #और #हदरबद #स #सध #कनकट #करग #य #एकसपरसव #कलमटर #कम #हग #दर #IndoreHyderabad #Expressway #connect #Maharashtra #Hyderabad #distance #reduced #kilometers
https://www.patrika.com/indore-news/indore-hyderabad-expressway-will-directly-connect-mp-maharashtra-and-hyderabad-distance-reduced-by-150-kilometers-19123326