अलायंस एयर द्वारा सप्ताह में केवल एक बार इस उड़ान सेवा की सुविधा दी जाएगी। सीमित सीटें होने से लोग फ्लाइट के लिए एडवांस बुकिंग कर रहे हैं। महाकुंभ में जाने के लिए लोग ऐसे बेताब हैं कि टिकट दर कई गुनी बढ़ गई है।
टिकट 20 हजार में
कुंभ Kumbh स्नान करने प्रयागराज जाने के लिए लोग चार गुना महंगी टिकट भी ले रहे हैं। 3 जनवरी को साढ़े 4 हजार की टिकट की कीमत अब 20 हजार तक जा पहुंची है। इसके बाद भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु हवाई सफर की सुविधा के लिए लालायित हैं।
यह है शेड्यूल
इंदौर-प्रयागराज फ्लाइट नंबर 9 आई 342 इंदौर से शनिवार को रात 8.05 बजे रवाना होकर रात 10.05 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। प्रयागराज-इंदौर फ्लाइट नंबर 9 आई 340 प्रयागराज से रात 7.40 बजे रवाना होकर रात 9.40 बजे इंदौर पहुंचेगी।
इंदौर से प्रयागराज फ्लाइट: 11 जनवरी, 18 जनवरी, 25 जनवरी प्रयागराज से इंदौर फ्लाइट: 13 जनवरी, 20 जनवरी, 27 जनवरी
Source link
#एमप #म #कभ #क #लए #बकरर #फलइट #क #टकट #दर #चर #गन #बढ़ #फर #भ #ह #रह #धड़धड़ #बकग #Flight #ticket #Indore #Kumbh #increased #times
https://www.patrika.com/indore-news/flight-ticket-from-indore-to-kumbh-increased-four-times-19305059