0

एमपी में कुंभ के लिए बेकरारी, फ्लाइट की टिकट दर चार गुनी बढ़ी फिर भी हो रही धड़ाधड़ बुकिंग | Flight ticket from Indore to Kumbh increased four times

अलायंस एयर द्वारा सप्ताह में केवल एक बार इस उड़ान सेवा की सुविधा दी जाएगी। सीमित सीटें होने से लोग फ्लाइट के लिए एडवांस बुकिंग कर रहे हैं। महाकुंभ में जाने के लिए लोग ऐसे बेताब हैं कि टिकट दर कई गुनी बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें: एमपी में कर्मचारियों के साथ बड़ी धोखाधड़ी, नियमानुसार वेतन पुनरीक्षण नहीं कर रही सरकार अलायंस एयर ने इंदौर से प्रयागराज के बीच सीधी फ्लाइट की घोषणा करते हुए सीटों की बुकिंग शुरू की थी। यह फ्लाइट महज 2 घंटे में प्रयागराज पहुंचा देगी। समय की सुविधा और आरामदायक सफर को ध्यान में रखते हुए महाकुंभ Kumbh जाने वाले लोग ऐसे उत्साहित हुए कि सभी सींटे एक दिन पहले ही बुक हो चुकी हैं। 70 सीटर विमान फुल हो चुका है।

टिकट 20 हजार में
कुंभ Kumbh स्नान करने प्रयागराज जाने के लिए लोग चार गुना महंगी टिकट भी ले रहे हैं। 3 जनवरी को साढ़े 4 हजार की टिकट की कीमत अब 20 हजार तक जा पहुंची है। इसके बाद भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु हवाई सफर की सुविधा के लिए ला​लायित हैं।

यह है शेड्यूल
इंदौर-प्रयागराज फ्लाइट नंबर 9 आई 342 इंदौर से शनिवार को रात 8.05 बजे रवाना होकर रात 10.05 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। प्रयागराज-इंदौर फ्लाइट नंबर 9 आई 340 प्रयागराज से रात 7.40 बजे रवाना होकर रात 9.40 बजे इंदौर पहुंचेगी।

इंदौर से प्रयागराज फ्लाइट: 11 जनवरी, 18 जनवरी, 25 जनवरी प्रयागराज से इंदौर फ्लाइट: 13 जनवरी, 20 जनवरी, 27 जनवरी

Source link
#एमप #म #कभ #क #लए #बकरर #फलइट #क #टकट #दर #चर #गन #बढ़ #फर #भ #ह #रह #धड़धड़ #बकग #Flight #ticket #Indore #Kumbh #increased #times
https://www.patrika.com/indore-news/flight-ticket-from-indore-to-kumbh-increased-four-times-19305059