एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया रविवार दोपहर को करीब 2 बजे अपने दफ्तर में बैठे थे। तभी उनके मोबाइल पर एक कॉल आया जिसमें सामने वाले ने कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड से गलत तरीके से 1 लाख 11 हजार 930 रूपए का ट्रांजेक्शन हुआ है। जिसकी FIR हुई है एफआईआर दर्ज की गई है और दो घंटे के अंदर आपका बैंक अकाउंट बंद हो जाएगा। राजेश दंडोतिया ने बताया कि वो समझ गए थे कि ये डिजिटल अरेस्ट का मामला है इसलिए उन्होंने ठग से बातचीत जारी रखी और पूछा कि उन्हें क्या करना होगा। जिस पर सामने वाले ने कहा कि हम आपको थाने से कनेक्ट करा रहे हैं। फिर एक ठग ने पुलिसकर्मी बनकर बात करना शुरू की।
देवर की शादी में डांस करने के बाद अचानक गायब हो गई भाभी
पुलिसकर्मी बनकर बात करने वाले ठग ने कहा कि आपके खिलाफ अंधेरी वेस्ट में एफआईआर हुई है। आप मुंबई कब आए थे जिस पर राजेश दंडोतिया ने कहा कि वो 10 साल से मुंबई गए ही नहीं है। इसके बाद सामने वाले ने कहा कि आपको 2 घंटे में मुंबई थाने आना होगा। राजेश दंडोतिया ने कहा कि मैं इंदौर रहता हूं 2 घंटे में आना संभव नहीं है तो उसने कहा कि वो अपने अफसर से बात कराता है। जैसे ही अफसर बने ठग ने वीडियो कॉल किया तो वर्दी में देख उसने पूछा कि आपके साथ ये कौन है तो राजेश दंडोतिया ने कहा कि मैं ही हूं मैं एक पुलिस अधिकारी हूं ये सुनते ही शातिर ठग ने कॉल काट दिया।
दुल्हन लेकर घर लौटा डॉक्टर दूल्हा, इंतजार करती मिली पुलिस…
Source link
#एमप #म #पलस #क #बड #अफसर #क #डजटल #अरसट #करन #क #कशश #दख #वडय #digital #arrest #Attempt #Indore #Additional #DCP #Rajesh #Dandotia #Fraud #call #mobile
https://www.patrika.com/indore-news/digital-arrest-attempt-indore-additional-dcp-rajesh-dandotia-fraud-call-came-mobile-19176187