प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय Kailash Vijayvargiya ने महापौरों को टैक्स बढ़ाने की खुली छूट दी। उन्होंने प्रदेशभर के महापौरों से सिटी गवर्नमेंट बनाने की बात कही। नगरीय प्रशासन मंत्री ने इस संबंध में किसी महापौर द्वारा कोई प्रस्ताव बनाने पर सीएम से पास कराने की पूरी कोशिश करने का भी आश्वासन दिया।
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय Kailash Vijayvargiya ने महापौरों से कहा – पारदर्शिता से काम करें, यह हमारा बजट, यह हमारी आय है। आय के साधन बढ़ाएं…। आत्मनिर्भर बनें, आर्थिक रूप से सक्षम बनें। टैक्स लगाएं, थोड़ा साहस दिखाएं…। मैंने भी 5 साल में 2 बार टैक्स बढ़ाया था। हम कर्मचारियों को तनख्वाह तक नहीं दे पाते थे पर अब इंदौर का बजट सबसे ज्यादा है।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय Kailash Vijayvargiya ने मेयर को शहर का पिता बताया। उन्होंने कहा कि आरक्षण के कारण आपको फिर से मौका नहीं मिलेगा। हम टैक्स नहीं बढ़ाते…। क्यों डरते हो…। यदि बहुत अच्छा काम किया तो लोग आपको सालों तक याद रखेंगे।
Source link
#एमप #म #बढ़ #सकत #ह #टकस #नगरय #परशसन #मतर #कलश #वजयवरगय #क #बड़ #बयन #Minister #Kailash #Vijayvargiyas #big #statement #increasing #tax
https://www.patrika.com/indore-news/minister-kailash-vijayvargiyas-big-statement-on-increasing-tax-in-mp-19405378