दरअसल, यह मामला डकाच्या का बताया जा रहा है। यहां पर सिर पर बाल उगाने की उम्मीद लेकर लोग सिर पर तेल मलवाते नजर आए। इस तेल से दोबारा बाल उगाने की गारंटी दी जा रही है। यह बात सुनते ही इंदौर के आसपास के लोग बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। लोग सुबह 6 बजे से लाइन में लगकर रात भर बालों में तेल लगवाने का इंतजार करते रहे।
ट्रैफिक हो गया जाम
पूरे डाकाच्या में उस वक्त ऐसा माहौल बना कि मानों गंजों की पूरी फौज रैली निकाल रही हो। दूर-दूर से ही लोगों के सिर धूप में चमचमाते नजर आए। जिससे पूरे शहर का ट्रैफिर जाम हो गया। लोग अपने सिर में तेल लगवाने के लिए इतने उतावले थे कि एक-दूसरे को धक्का देकर आगे निकलने की होड़ करने लगे।
सलमान बाल उगाने वाला लगा चुका है कई शिविर
बालों में तेल लगाकर उगाने वाले यह कोई और नहीं बल्कि सलमान हैं। जो कि मेरठ से दिल्ली तक गंजेपन का शिविर लगा चुके हैं। इन्होंने हाल ही में दिल्ली और मेरठ में अपना शिविर लगाया था। जिसमें बड़ी संख्या में लोग तेल लगावने के लिए पहुंचे थे।
Source link
#एमप #म #लग #गज #क #मल #शहर #म #ह #गय #टरफक #जम #news #fair #bald #people #set #jam #city
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-fair-of-bald-people-is-set-up-in-mp-jam-in-the-city-19423827