0

एमपी में 5 हजार लड़कियों, महिलाओं ने चलाई तलवार, सीएम ने भी दिखाई कलाबाजी, कार्यक्रम में युवती घायल | 5 thousand girls women wielded swords in indore

हजारों महिलाओं और बालिकाओं को जोश और जुनून के साथ तलवारबाजी करते हुए देखने अपने आप में बहुत अद्भुत नजारा था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी यहां अपने दोनों हाथों से तलवारबाजी के हुनर दिखाए। सीएम डॉ. मोहन यादव ने आयोजकों को 5 लाख रूपए देने की भी घोषणा की।

यह भी पढ़ें:7.50 लाख कर्मचारियों को अलग से मिलेगी एक माह की राशि, डीए के एरियर पर सामने आया बड़ा अपडेट
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार शाम को इंदौर पहुंचे। उन्होंने यहां अनेक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सामूहिक तलवारबाजी कार्यक्रम को उन्होंने नारी सशक्तिकरण की दिशा में अद्वितीय पहल और अनूठा उदाहरण करार दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर वह है जिसका “न कोई ओर न कोई छोर” है, जो करता है, अद्भुत करता है।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम में सिंगल क्लिक से लाड़ली बहना योजना की 1.29 करोड़ हितग्राहियों के खातों में 1573 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। सीएम ने रसोई गैस सिलेंडर रीफिल के लिए 26 लाख बहनों को 55 करोड़ रुपए और 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 333 करोड़ रुपए की राशि भी ट्रांसफर की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार, नारी सशक्तिकरण की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है।

Source link
#एमप #म #हजर #लडकय #महलओ #न #चलई #तलवर #सएम #न #भ #दखई #कलबज #करयकरम #म #यवत #घयल #thousand #girls #women #wielded #swords #indore
https://www.patrika.com/indore-news/5-thousand-girls-women-wielded-swords-in-indore-19135782