नगर निगम ने सड़क का काम शुरू किया था। बाधक निर्माण हटाने और फंड की कमी से काम बंद हो गया, जबकि यह सड़क जवाहर मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए सौगात से कम नहीं है। साथ ही शहर के दक्षिण-पश्चिम हिस्से से बस व रेलवे स्टेशन जाने का अहम मार्ग भी है। इन दिनों यह मार्ग जर्जर होने से दिनभर जाम लगता है।
9 करोड़ रुपए का प्रस्ताव
विधायक गोलू शुक्ला ने इस सड़क को पूरी करने के लिए विकास के बजट से 9 करोड़ रुपए निगम को देने का प्रस्ताव रखा। महापौर परिषद ने यह प्रस्ताव पास कर दिया। इसके बाद दो बार सड़क निर्माण के टेंडर जारी हुए, लेकिन किसी ठेकेदार ने रुचि नहीं दिखाई। तीसरी बार में श्योपुर की तुलसी नारायण गर्ग कंपनी ने टेंडर भरा, जिसे मंजूरी देते हुए वर्क ऑर्डर जारी किया गया।
सरवटे से गंगवाल तक की सड़क का काम जल्द शुरू होने वाला है। मुख्यमंत्री द्वारा विकास के बजट से निगम को 9 करोड़ दिए हैं। श्योपुर की ठेकेदार कंपनी को वर्क ऑर्डर मिल गया है। बाधाएं दूर कर जल्द ही शहर के मध्य क्षेत्र को सौगात दी जाएगी। -गोलू शुक्ला, विधायक
80 फीट चौड़ी होगी सड़क
इस सड़क को टुकड़ों-टुकड़ों में बनाया गया। सरवटे ब्रिज से हाथीपाला तक सड़क पूरी हो गई है। महल कचहरी तक कुछ हिस्सा बना है। चंद्रभागा मार्ग तक काम नहीं हुआ तो गौतमपुरा से पंढरीनाथ होते हुए मच्छी बाजार तक का पूरा काम बाकी है। हाथीपाला से मच्छी बाजार के बीच की सड़क की चौड़ाई पर विवाद था।
मास्टर प्लान के हिसाब से 80 फीट चौड़ी सड़क बनाई जानी है, लेकिन रहवासी चाहते हैं कि 60 फीट की सड़क बना दी जाए। इस पर दो पूर्व विधायक फैसला नहीं कर पाए। शुक्ला ने 80 फीट सड़क बनाने के निर्देश दिए हैं, ताकि समस्या खत्म हो जाए। इसके चलते रावजी बाजार, महल कचहरी, चंद्रभागा, गौतमपुरा सहित अन्य जगह कार्रवाई होगी।
बाधाएं होंगी दूर
हाथीपाला चौराहे के आगे बाधक कुछ मकान-दुकान हटाने के लिए नगर निगम रिमूवल की कार्रवाई करेगा। इससे पहले विधायक शुक्ला लोगों से चर्चा करेंगे, ताकि विवाद की स्थिति न बने। चंद्रभागा मंदिर के आगे पुल से पंढरीनाथ की ओर जाने वाले मार्ग को लेकर दिक्कत थी।
अफसर चाहते थे कि सड़क गौतमपुरा से गुजरे, लेकिन इसमें बड़ी संख्या में मकानों में तोड़फोड़ हो रही थी। इस पर शुक्ला ने हरसिद्धि पानी की टंकी व जोन की तरफ से सड़क ले जाने का विकल्प दिया, जिस पर मंजूरी दी गई। गौतमपुरा के सामने वाली सड़क को भी थोड़ा चौड़ा किया जाएगा
Source link
#एमप #म #फट #चड #हग #सडक #नगर #नगम #हटएग #मकनदकन #roads #feet #wide #Municipal #Corporation #remove #houses #shops
https://www.patrika.com/indore-news/roads-will-be-80-feet-wide-municipal-corporation-will-remove-houses-and-shops-19314292