0

एसडीओ ने किसान को कार की डिग्‍गी में ठूंसा, धक्का-मुक्की कर कहा-ऐसी तैसी कर दूंगा

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपने एक्स अकाउंट में वीडियो शेयर कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने लिखा कि, ऐसे अफसरों पर नकेल कसना जरूरी है। सिवनी जिले की ये घटना इस बात का प्रमाण है कि एमपी के अफसर कितने बेलगाम और किसान कितना निरीह है।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Sun, 16 Feb 2025 04:57:45 PM (IST)

Updated Date: Sun, 16 Feb 2025 11:28:41 PM (IST)

एसडीओ ने किसान से की मारपीट। फोटो-वीडियो से स्‍क्रीनशॉट्स।

HighLights

  1. सिवनी में एसडीओ की दबंगई का वीडियो वायरल।
  2. किसान के साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट की।
  3. वीडियो सामने आने के बाद एसडीओ सस्‍पेंड हुए।

नईदुनिया प्रतिनिधि, सिवनी। सिवनी जिले में जल संसाधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर से किसानों के साथ की गई अभद्रता का मामला सामने आया है। केवलारी क्षेत्र की तिलवारा दाई तट नहर के एसडीओ श्रीराम बघेल का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वे किसानों के साथ अमर्यादित व्यवहार करते नजर आ रहे हैं और उसे कार की डिक्की में जबरन बैठा रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया है।

मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस वीडियो को शेयर कर सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है। वरिष्ट कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम कमल नाथ ने एक्स में लिखा है कि मध्य प्रदेश का प्रशासन दिन पर दिन किसान विरोधी और संवेदनहीन होता जा रहा है।

naidunia_image

यह है पूरी घटना

  • घटना केवलारी नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 9 मलारी की है। एसडीओ बघेल नहर का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
  • स्थानीय किसानों ने जब उनके समक्ष सिंचाई की समस्या रखी, तो एसडीओ का व्यवहार आक्रामक हो गया।
  • वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एसडीओ किसानों से धक्का-मुक्की कर रहे हैं।
  • वो एक किसान को जबरन अपनी गाड़ी की डिक्की में बंद करने का प्रयास भी कर रहे हैं।
  • वीडियो में एक किसान हाथ जोड़कर विनती करता दिख रहा है, लेकिन एसडीओ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उसकी एक नहीं सुन रहे हैं।
  • यह घटना क्षेत्र के किसानों में आक्रोश का कारण बन गई है।
  • क्षेत्र में पहले से ही सिंचाई जल की गंभीर समस्या से जूझ रहे किसानों के साथ एक सरकारी अधिकारी का यह व्यवहार प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है।

naidunia_image

वीडियो पर लिया एक्शन, एसडीओ सस्पेंड

वीडियो सामने आने के बाद रविवार को जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता विनोद कुमार देवड़ा ने उपयंत्री प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी भीमगढ़ दाई तट नहर उपसंभाग कमांक-3 कान्हीवाड़ा जिला सिवनी और प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी, भीमगढ़ दांयी तट नहर उपसंभाग क्रमांक-5 केवलारी जिला सिवनी श्रीराम बघेल को निलंबित कर दिया है।

इस धारा में की कार्रवाई

निलंबन पत्र में उल्लेख किया गया है कि श्रीराम बघेल ने अपने पदीय कर्तव्यों- दायित्वों का निर्वहन नहीं किए जाने के फलस्वरूप मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) (क) के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्य अभियंता, जल संसाधन विभाग, नर्मदापुरम में संबद्ध किया जाता है।

naidunia_image

एसडीओ और एक अन्य पर दर्ज हुई एफआईआर

किसानों से अभद्रता संबंधित वीडियो का मामला तूल पकड़ने के बाद रविवार शाम केवलारी पुलिस थाना में किसान की शिकायत पर पुलिस ने जल संसाधन विभाग के एसडीओ श्रीराम बघेल व एक अन्य व्यक्ति पर मारपीट, अवरोध तथा गाली-गलौच करने संबंधी धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी ब्रजेश सिंह उइके ने नईदुनिया को बताया कि मरकावाड़ा निवासी रामदास पुत्र अजनलाल चौरसिया की शिकायत पर पुलिस ने सिंचाई विभाग केवलारी के सहायक यंत्री श्रीराम बघेल तथा एक अन्य व्यक्ति विधान बघेल पर बीएनएस की धारा 296, 126 (2), 115 (2) एवं 3, 5 का प्रकरण दर्ज किया है।

वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम कमल नाथ ने एक्स में लिखा

  • मध्य प्रदेश का प्रशासन दिन पर दिन किसान विरोधी और संवेदनहीन होता जा रहा है।
  • सिवनी में एक किसान को जानवरों की तरह पड़कर जल संसाधन विभाग के एसडीओ और उनकी टीम कार की डिग्गी में डाल रहे हैं।
  • किसान उसके साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार न करने के लिए गिड़गिड़ा रहा है लेकिन उस पर दया करने की बजाय सरकारी अमला हंस रहा है और उसका मजाक उड़ा रहा है।
  • यह प्रशासनिक संवेदनहीनता और क्रूरता की पराकाष्ठा है।
  • स्वतंत्र देश में आखिर किसी नागरिक के साथ इस तरह का व्यवहार कैसे किया जा सकता है?
  • किसान पर अत्याचार करने वालों पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए और मुकदमा दर्ज कर आपराधिक प्रकरण शुरू किया जाए।

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fseoni-sdo-pushed-farmer-into-trunk-of-car-pushed-him-and-said-i-will-make-him-suffer-8380288
#एसडओ #न #कसन #क #कर #क #डगग #म #ठस #धककमकक #कर #कहऐस #तस #कर #दग
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/seoni-sdo-pushed-farmer-into-trunk-of-car-pushed-him-and-said-i-will-make-him-suffer-8380288