शहर अगले दो दिन के लिए जाम सा हो गया है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए पहले संजय ड्राइव रोड को बंद किया। अब बड़े धार्मिक आयोजन के लिए कटरा रोड को आधा कवर करके बंद कर दिया गया है। शहर के ट्रैफिक का पूरा लोड एलिवेटेड कॉरिडोर पर होने के बाद स्थिति बि
.
चकराघाट और बड़ा बाजार की तंग गलियों में पल-पल जाम लग रहा है। आम लोग तो परेशान हैं ही। मरीज, स्कूल, कोचिंग व कॉलेज आने-जाने वाले बच्चों का यहां से आना-जाना मुश्किल हो गया है। शनिवार को चकराघाट से पुरव्याऊ, लक्ष्मीपुरा, कोतवाली से सराफा, बड़ा बाजार तक वाहनों की रेलपमेल रही। लोग जाम में फंसकर रह गए। थाना और ट्रैफिक पुलिस आवागमन बहाल कराने में बेबस सी नजर आई। जाम में फंसे लोगों की कड़ी प्रतिक्रियाएं रहीं।
कार, ऑटो व ई-रिक्शा से सड़कें जाम
ट्रैफिक के दबाव के बीच जब तंग गलियों में कार, ऑटो व ई-रिक्शा पहुंचे तो जाम के हालत बन गए। संजय ड्राइव रोड को बंद किए जाने से लोगों में खासी नाराजगी रही। फिलहाल इसके एक हिस्से को खोल दिया गया है। जाम में फंसे लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने वाहन चैकिंग बंद कर दी है। पुलिस अभी जाम को खुलवाने में व्यस्त है।
#ऐस #जम #स #बचओ #सरकर.. #सजय #डरइव #आध #कटर #रड #बद #एलवटड #करडर #पर #टरफक #दबव #बढ #Sagar #News
#ऐस #जम #स #बचओ #सरकर.. #सजय #डरइव #आध #कटर #रड #बद #एलवटड #करडर #पर #टरफक #दबव #बढ #Sagar #News
Source link