मुंबई1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
विमेंस सिलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडियन विमेंस टीम का ऐलान कर दिया है। तीन मैचों की वनडे सीरीज में ओपनर शेफाली वर्मा को खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर किया गया है। भारतीय महिला टीम का ये दौरा 5 दिसंबर से शुरू होगा।
वनडे टीम में करीब एक साल बाद हरलीन देओल की वापसी हुई है। वहीं अपने बोर्ड एग्जाम के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ होम सीरीज नहीं खेलने वाली ऋचा घोष को भी टीम में लाया गया है। 16 सदस्यीय स्क्वॉड में प्रिया पूनिया, लेग स्पिनर मिन्नू मणि और पेसर टिटस साधु का नाम शामिल है। टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी।
शेफाली वर्मा का टीम में नाम नहीं
ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम में ओपनर शेफाली वर्मा को नहीं चुना गया है। जिसकी वजह पिछली सीरीज में उनका खराब प्रदर्शन है। शेफाली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे में 56 रन बनाए थे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत ने न्यूजीलैंड सीरीज के लिए लगभग वही टीम चुनी है जो न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में खेलती दिखी थी।
शेफाली वर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 3 मैच में मात्र 56 रन बनाए थे।
हरलीन की टीम में वापसी
टूर में करीब एक साल बाद हरलीन देओल की वापसी हुई है। ऑलराउंडर हरलीन ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ मुंबई में खेला था। उन्होंने 10 वनडे में 207 रन बनाए हैं। हरलीन अपनी फील्डिंग के लिए भी जानी जाती है।
हरलीन देओल ने भारत के लिए 10 वनडे खेले हैं।
5 दिसंबर को पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के पहले दो मैच 5 और 8 दिसंबर को ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर मैदान पर खेले जाएंगे। वहीं सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 11 दिसंबर को पर्थ में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रिया पूनिया, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरलीन देओल, यास्तिका भाटिया, तेजल हसब्नीस, दीप्ति शर्मा, मिनू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, टिटस साधु, अरुंधती रेड्डी, रेणुका ठाकुर और सायमा ठाकोर।
विकेटकीपर ऋचा घोष न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने बोर्ड एग्जाम के चलते नहीं खेली थी।
Source link
#ऑसटरलय #दर #क #लए #भरतय #महल #टम #क #ऐलन #सदसयय #टम #म #शफल #क #नम #नह #हरलन #क #वपस #पहल #मच #दसबर #क
[source_link