0

ओपनिंग सेरेमनी में प्रस्तुतियों से सजी शाम, कार्यक्रम ने मोहा दर्शकों का मन

फरीदाबाद. मानव रचना यूनिवर्सिटी में इस वर्ष ऐतिहासिक खेल आयोजन का शुभारंभ हुआ. दरअसल, फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (FISU) चैंपियनशिप का आयोजन इस बार भारत में किया जा रहा है, और इसके लिए मानव रचना यूनिवर्सिटी को मेजबानी का अवसर मिला है. यह प्रतियोगिता नियमित रूप से किसी न किसी देश में होती है. इस बार भारत को आयोजित करने का अवसर मौका मिला. इस महत्वपूर्ण आयोजन की ओपनिंग सेरेमनी बड़ी धूमधाम से आयोजित की गई. इसमें छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं.

शुभारंभ की रंगारंग प्रस्तुतियां
Local18 को जानकारी देते हुए मानव रचना यूनिवर्सिटी की फाइनल ईयर की छात्रा और डांस सोसाइटी की प्रेसिडेंट इशिका ने बताया कि इस चैंपियनशिप की ओपनिंग सेरेमनी का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया. भारतीय संस्कृति में किसी भी कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और सरस्वती वंदना से की जाती है, और उसी परंपरा को निभाते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इसके बाद राजस्थान के पारंपरिक लोक नृत्य का आयोजन हुआ जिसने दर्शकों का मन मोह लिया. इस प्रस्तुति के जरिए भारतीय सांस्कृतिक और धरोहर को सबके सामने प्रस्तुत किया गया.

अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों की प्रस्तुतियां
कार्यक्रम में सिर्फ भारतीय संस्कृति ही नहीं, बल्कि विश्व की अन्य संस्कृतियों को भी विशेष रूप से स्थान दिया गया. इशिका ने बताया कि उनके कॉलेज में अफ्रीका के प्रतिभागी भी शामिल हुए जिन्होंने अपने देश की संस्कृति को दर्शाने के लिए अफ्रीकन नृत्य प्रस्तुत किया. इसके साथ ही, विभिन्न देशों के बच्चों ने भी इस चैंपियनशिप में भाग लिया और अपने देश की सांस्कृतिक धरोहर का प्रदर्शन किया. इसके बाद हरियाणा के पारंपरिक नृत्य ने सभी का मन जीत लिया. इसके बाद स्पेन का प्रसिद्ध फ्लेमिंगो नृत्य भी प्रस्तुत किया गया.

भांगड़ा से हुई समारोह की समापन
कार्यक्रम का समापन पंजाब के प्रसिद्ध भांगड़ा नृत्य से किया गया. यह सभी का फेवरेट नृत्य रहा, जिसमें सभी ने भरपूर उत्साह के साथ हिस्सा लिया. इशिका ने Local18 से बातचीत में बताया कि इस चैंपियनशिप के आयोजन में सभी छात्रों ने कड़ी मेहनत की है. डांस सोसाइटी की प्रेसिडेंट होने के नाते, इशिका ने अपनी टीम के साथ हर नृत्य को बेहतर बनाने के लिए जी-जान लगाई.

इशिका की शिक्षा और अन्य गतिविधियों में भागीदारी
डांस सोसाइटी की प्रेसिडेंट होने के नाते इशिका इस प्रकार की गतिविधियों में हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं.  अभी वह मानव रचना यूनिवर्सिटी में बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं. अपने अकादमिक विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अपना सक्रिय योगदान दे रही हैं.

Tags: Faridabad News, Haryana news, Local18

Source link
#ओपनग #सरमन #म #परसततय #स #सज #शम #करयकरम #न #मह #दरशक #क #मन
[source_link