0

औद्योगिक विकास के प्रयासों में नर्मदापुरम को मिली अपार सफलता : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

औद्योगिक क्षेत्र मोहासा में 18 हजार करोड़ निवेश से लगभग 24 हजार से अधिक युवाओं को मिलेगा रोजगार

—-

नर्मदापुरम/7 दिसंबर 2024/ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि औद्योगिक क्षेत्र मोहासा समूचे नर्मदापुरम के विकास का केंद्र बनेगा। सतपुड़ा का यह क्षेत्र आज नया इतिहास लिखने जा रहा है। औद्योगिक विकास के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किए गए प्रयासों में नर्मदापुरम को अपार सफलता प्राप्त हुई है। जिसमें न केवल त्वरित गति से मोहासा बाबई सौर ऊर्जा पार्क की भूमि को 227 से 884 एकड़ बढ़ाई गई बल्कि 20 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए भूमि आवंटन पत्र का भी वितरण किया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ यादव शनिवार को औद्योगिक क्षेत्र मोहासा में आयोजित विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण विनिर्माण क्षेत्र में इकाइयों के भूमिपूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की 20 औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों को भूमि आवंटन पत्र का वितरण भी किया।

इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग एवं नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह, मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन, सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, विधायक सोहागपुर श्री विजयपाल सिंह, विधायक सिवनीमालवा श्री प्रेम शंकर वर्मा तथा प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश औद्योगिक निवेश एवं प्रोत्साहन विभाग श्री राघवेन्द्र सिंह, कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना, एसपी डॉक्टर गुरकरन सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में जनसमूह उपस्थित रहा।

नर्मदापुरम वन संपदा, भू संपदा, बेहतर रोड कनेक्टिविटी रेल कनेक्टिविटी जैसी सुविधाओं के साथ औद्योगिक विकास के लिए सबसे अनुकूल हैं।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि प्रदेश को औद्योगिक हब बनाने और रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए उज्जैन, जबलपुर, रीवा, ग्वालियर, सागर के पश्चात अब छठी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव नर्मदापुरम में संपन्न हो रही हैं। लेकिन सभी औदयोगिक विकास के इन प्रयासों में नर्मदापुरम को कम समय में सबसे अधिक सफलता मिली है। निवेशकों को औद्योगिक पार्क मोहासा की विशेषता तथा केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे वित्तीय अनुदान को हमने सीधा फायदा निवेशकों को देने का निर्णय लिया है और अत्यंत कम दरों पर जमीन उपलब्ध करवाई गई है।

नर्मदापुरम औद्योगिक विकास में विश्व पटल पर स्थापित होगा- प्रभारी मंत्री श्री सिंह

प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के अथक प्रयासों एवं दूरदर्शी सोच से नर्मदापुरम का कायाकल्प होने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने देश-विदेश का भ्रमण कर प्रदेश में औद्योगिक निवेश आकर्षित करने के साथ रोजगार सृजन करने का पवित्र काम किया हैं। नर्मदापुरम में आज हजारों करोड़ का निवेश होने जा रहा है। जिससे न केवल नर्मदापुरम के युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा बल्कि नर्मदापुरम औद्योगिक विकास में विश्व पटल पर स्थापित होगा। विधायक सोहागपुर श्री विजयपाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ.यादव के नेतृत्व में संपूर्ण प्रदेश में औद्योगिक विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे है। उन्होंने नर्मदापुरम को विभिन्न इकाइयों के भूमिपूजन की सौगात के लिए क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री डॉ.यादव का आभार व्यक्त किया।

मोहासा को आदर्श औदयोगिक पार्क बनाएंगे

मुख्य सचिव अनुराग जैन ने उद्योग भूमि आवंटन के लिए क्षेत्र की जनता को बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्र में उद्योग स्थापित होने से युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ यादव का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने इतने कम समय में 884 एकड़ औद्योगिक पार्क मोहासा स्वीकृत कर एक नई पहचान देने के साथ औद्योगिक विकास को भी गति दी है। उन्होंने कहा कि यहां मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क की भी प्लानिंग की जायेगी। इसे एक आदर्श इंडस्ट्रियल पार्क बनाया जाएगा, इस दिशा में हमारी पूरी टीम उद्योगपतियों के साथ मिलकर काम करेगी। उन्होंने कहा तीन उद्योगपति गोयल जी, निखिल श्रीवास्तव और विक्रम जी ऐसे है, जो ओरिजनली मध्य प्रदेश के भोपाल के हैं। बहुत बड़ी कंपनी में पार्टिसिपेंट है और कंपनी ब्लू एनर्जी की पार्टनर है। यह ब्लू एनर्जी दुनिया की सबसे बड़ी एनर्जी कंपनी है। यह प्लांट मध्य प्रदेश के बाहर था, लेकिन अब ब्लू एनर्जी कंपनी का प्लांट यहा स्थापित होगा। क्योकि मुख्यमंत्री जी की एक सोच है कि दुनिया के इन्वेस्टर्स को जब हम न्योता देते हैं तो हम कम से कम अपने होम प्रों इन्वेस्टर्स आगे बढ़े तो यह बहुत बड़ी मिसाल है। इसी के साथ ऐसे भी उद्योगपति हैं जो पहले नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में दूसरे राज्यों में निवेश करने जा रहे थे , लेकिन मध्य प्रदेश की उद्योग फ्रेंडली नीतियों के कारण अब मध्य प्रदेश के मोहासा में अपनी औद्योगिक इकाई स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि औद्योगिक पार्क मोहासा में सोलर सेल सोलर मॉडल के साथ ग्रीन हाइड्रोजन, पल्स एनर्जी,लिथियम आयन बैटरी इत्यादि नवीकरणीय ऊर्जा उपकरणों का पूरा सिस्टम स्थापित होगा।

मोहासा में तेजी से औदयोगिक इकाईयां कार्य करना प्रारंभ करेगी

लैंड्स मिल सीईओ श्री संदीप गर्ग ने इंडस्ट्री की ओर से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के विकास के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी है। उन्होंने जिस गति से उद्योगपतियों को भूमि आवंटन की है उसी गति से उद्योगपति भी औद्योगिक क्षेत्र मोहासा में इंडस्ट्री को स्थापित करने में अपना योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि 2025 में माइल्स स्टोन स्थापित कर इंडस्ट्री के माध्यम से मध्यप्रदेश को ऊंचाई के शिखर पर ले जाने का कार्य करेंगे। क्षेत्र में उद्योग स्थापित होने से औद्योगिक विकास को भी गति मिलेगी और बड़ी संख्या में रोजगार सृजन भी होगा। साथ ही डायरेक्ट, इनडायरेक्ट एंप्लॉयमेंट को भी बढ़ावा मिलेगा।

प्रमुख सचिव श्री राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र मोहासा के विकास के लिए पिछले एक वर्ष में की गई मेहनत अब रंग लाई है। हम मध्य प्रदेश को नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में राष्ट्रीय और वैश्विक मानचित्र में स्थापित करने की दिशा में बढ रहे है। मोहासा बाबई सौर ऊर्जा पार्क की भूमि को बढाकर 227 से 441.96 और अब कुल 884 एकड़ भूमि की गई है। जिसमें आज 663 एकड़ भूमि के लैंड अलॉटमेंट मुख्यनमंत्री जी द्वारा विभिन्न औद्योगिक इकाई को प्रदान किया जा रहा है। जिससे औद्योगिक क्ष्ोलत्र मोहासा में अट्ठारह हजार करोड़ के निवेश से लगभग 24 हजार रोजगार सृजन हो सकेगा।

इन इकाइयों को किया गया भूमि आवंटन पत्र का वितरण

मुख्यामंत्री डॉ.यादव ने मंच से ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को 60 एकड, लैंडस मील ग्रीन इंडस्ट्री प्राईवेट लिमिटेड को 70 एकड, लैंडस मील ग्रीन इंडस्ट्री प्राईवेट लिमिटेड को 18 एकड, लैंडस मील रिन्यूएबल्स प्राईवेट लिमिटेड को 30 एकड़, इंसोलेशन ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को 45 एकड़, प्रीमियम एनर्जी ग्लोबल एंड प्राइवेट लिमिटेड को 50 एकड, सात्विक सोलर इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड को 50 एकड, सनकाइन फोटो वॉल्टैडक्स0 प्राइवेट लिमिटेड को 30 एकड, रेज ग्रीन एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड को 38 एकड़, एलपैक्सन सोलर लिमिटेड को 30 एकड़, वीएसएनएल ग्रीन पावर प्राइवेट लिमिटेड, पैरामाउंट कम्युनिकेशन लिमिटेड, टैक्सर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, ब्लूी नेवा प्राइवेट लिमिटेड, जैट वेव साल्यूउसंश प्राइवेट लिमिटेड, फ्रा डिगम अल्फार कैपेसिटर्स प्राइवेट लिमिटेड एवं ग्लेडन हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों को भूमि आवंटन पत्र का वितरण किया गया।

000

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-narmadapuram-has-achieved-immense-success-in-its-efforts-for-industrial-development-chief-minister-dr-mohan-yadav-8371599
#औदयगक #वकस #क #परयस #म #नरमदपरम #क #मल #अपर #सफलत #मखयमतर #ड #महन #यदव