0

कटनी में पुलिस की नई बीट प्रणाली लागू: आरक्षक से निरीक्षक तक को मिली जिम्मेदारी, अपराधियों पर रखेंगे नजर – Katni News

कटनी में मंगलवार से नई बीट प्रणाली लागू कर दी गई। इस प्रणाली में माइक्रो बीट व्यवस्था को भी शामिल किया गया है।

.

कटनी एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने एनकेजे थाने में पुलिस कर्मियों को नई व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हर बीट और माइक्रो बीट प्रभारी को विशेष जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

बीट प्रभारियों को अपने क्षेत्र के गुंडों, आपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों, स्कूल-कॉलेज, बैंक, एटीएम, होटल, लॉज, ढाबा और पेट्रोल पंप पर नजर रखना होगी।

नई व्यवस्था के तहत बीट प्रभारियों को सीसीटीवी कैमरों, अस्पतालों और धार्मिक स्थलों की जानकारी रखनी होगी। साथ ही संवेदनशील इलाकों पर विशेष ध्यान देना होगा। वरिष्ठ नागरिकों, राजनीतिक व्यक्तियों और प्रतिष्ठित लोगों का डेटा भी उनके पास रहेगा।

सभी जानकारियां डिजिटल और मैनुअल दोनों तरीकों से संभाली जाएंगी। यह नई व्यवस्था अपराध नियंत्रण और सामुदायिक पुलिसिंग को मजबूत करने के लिए शुरू की गई है। इससे पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर संपर्क स्थापित होगा। लोगों को भयमुक्त माहौल मिल सकेगा।

इस दौरान थाना प्रभारी एसआई अनिल यादव, एएसआई मनोज कुड़ापे, प्रधान आरक्षक प्रमोद सिंह ठाकुर, आरिफ हुसैन, शैलेश दमोहिया, गणेश दत्त मिश्रा, कोटू लाल पटेल, रमेश सिंह, राजेश सिंह परिहार, राजेश चौधरी, आरक्षक राजेन्द्र पटेल, नरेन्द्र सिंह टेकाम सहित थाने का स्टाफ मौजूद था।

#कटन #म #पलस #क #नई #बट #परणल #लग #आरकषक #स #नरकषक #तक #क #मल #जममदर #अपरधय #पर #रखग #नजर #Katni #News
#कटन #म #पलस #क #नई #बट #परणल #लग #आरकषक #स #नरकषक #तक #क #मल #जममदर #अपरधय #पर #रखग #नजर #Katni #News

Source link