पन्ना जिले की पवई थाना पुलिस ने बकरी चोर गिरोह का पर्दाफाश कर 2 अलग-अलग गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह शातिर चोर बकरी पालकों को बंधक बनाकर उनकी बकरी ले जाते थे। विरोध करने पर करने वाले बकरी पालकों के साथ मारपीट करते थे।
.
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लूटी गई 25 बकरियां बरामद की हैं। साथ ही 2 कार और 1 पिकअप जब्त की गई है। यह गिरोह पन्ना सहित जबलपुर, दमोह, मैहर, नरसिंहपुर, कटनी, छतरपुर और रीवा में बकरियां चोरी करते थे।
कटनी के जंगल से पकड़ाए आरोपी
बुधवार को कटनी के कुठला क्षेत्र के जंगल और बाकल क्षेत्र के जंगल से 2 अलग-अलग स्थानों 10 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया है। आरोपियों ने बकरी चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।
दरअसल, पन्ना जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विगत कुछ महीनों से बकरी चोरी की वारदातें सामने आ रही थीं। जिसकी शिकायतें मिलने पर एसपी साई कृष्ण थोटा ने थाना प्रभारियों को बकरी चोर गिरोह को पकड़ने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पवई थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपियों को पकड़ा है।
आरोपियों के पास से जब्त की गईं दो कार।
गिरफ्तार आरोपी
-राजेश खान उर्फ लाले पिता वेसन खान (23)।
-सलमान खान उर्फ धारे पिता वेसन खान (19)।
-बेसन खान पिता हिम्मत खान (52)।
-गुलाब खान पिता हिम्मत खान (60) निवासी ग्राम झिर बड़ागाँव थाना देवेन्द्रनगर जिला पन्ना,हाल निवास कटनी।
-अरूण खान पिता चिराग खान (19) निवासी ग्राम गोईन्दा थाना बिजराघवगढ़ जिला कटनी।
-आजम खान पिता मोहम्मद सत्तार खान (60)।
-फेलाम जान पति आजम खान (58)।
-हकीम जान पति मोहम्मद रमजान (35) निवासीडेरा थाना बाकल जिला कटनी।
-मोहम्मद जाफर पिता मोहम्मद खलील (36) गोसलपुर जिला जबलपुर।
-चंदन चौधरी पिता राम प्रसाद चौधरी (23) थाना मझौली जिला जबलपुर।
#कटन #स #पकड़ए #चर #पनन #सहत #जल #म #चरत #थ #बकरय #कर #और #पकअप #बरमद #Panna #News
#कटन #स #पकड़ए #चर #पनन #सहत #जल #म #चरत #थ #बकरय #कर #और #पकअप #बरमद #Panna #News
Source link