0

कटनी: 10 लाख 71 हजार का गांजा जब्त: जबलपुर के दो तस्कर गिरफ्तार; उड़ीसा से UP ले जा रहे थे खेप – Katni News

आरोपियों को लाए मीडिया के सामने।

कटनी के एनकेजे थाना क्षेत्र के जुहला बायपास ब्रिज के पास से दोपहर 3 बजे के करीब पुलिस ने एक कार से 71 किलो चार सौ किलो ग्राम गांजा जब्त किया है। जब्त गांजे की कीमत 10 लाख 71 हजार रुपए आंकी गई है।

.

पुलिस कंट्रोल में आयोजित पत्रकारवार्ता में पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने बताया कि एनकेजे थाना क्षेत्र के जुहला बायपास में पुलिस टीम वाहन चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान कटनी की ओर से आ रही एक सफेद रंग की कार पुलिस चैकिंग को देखकर जुहला बायपास की ओर तेज रफ्तार से भागने ली। जिस पर पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर कार का पीछा किया।

इसी बीच कार बेकाबू होकर एक पेड़ से टकरा गई। तभी पीछा कर रही पुलिस टीम ने कार में सवार दो युवकों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में युवकों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो कार की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार की डिक्की से काफी मात्रा में गांजा मिला।

प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया को जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन।

गोपनीय चैंबर से किया बरामद

कार में गांजा रखने के गोपनीय चैंबर भी बनाए गए थे। पुलिस टीम ने कार में बनाए गए गोपनीय चैंबर से गांजा के पैकेट जब्त किए हैं। पुलिस ने करीब 71 किलो 4 सौ ग्राम गांजा करीब 10 लाख 71 हजार रुपए का है। पुलिस ने कार को भी जब्त किया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपी जबलपुर जिले के गढ़ा थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद ताहिर पिता भोख मुन्ना (46) और हनुमान ताला थाना क्षेत्र निवासी नूरुलेन अली (18) हैं। आरोपी गांजा उड़ीसा से उत्तरप्रदेश ले जा रहे थे। लेकिन उससे पहले पुलिस टीम ने दोनों गांजा तस्करों को गांजा सहित पकड़ लिया।

कार्रवाई में एनकेजे थाना प्रभारी एसआई नीरज दुबे, एएसआई केवल उइके, सहपाल परतेती, प्रधान आरक्षक प्रहलाद सैयाम, आरिफ हुसैन, आरक्षक अर्पित पटेल, विजय राणा, जयंत कोरी, सुजीत रजक और साइबर सेल के प्रधान आरक्षक प्रशांत विश्वकर्मा की भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन, अतिक्तिर पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में की गई है।

#कटन #लख #हजर #क #गज #जबत #जबलपर #क #द #तसकर #गरफतर #उड़स #स #ल #ज #रह #थ #खप #Katni #News
#कटन #लख #हजर #क #गज #जबत #जबलपर #क #द #तसकर #गरफतर #उड़स #स #ल #ज #रह #थ #खप #Katni #News

Source link