0

कटिहार गैंग को तलाशने 5 राज्यों में घूमी एमपी पुलिस: 3500Km पीछा करने पर भी नहीं पकड़ाए; ग्वालियर में की थी 5 लाख की लूट – Gwalior News

कटिहार गैंग का मास्टर माइंड मनीष यादव, जो नट समुदाय से नाता रखता है।

ग्वालियर में 28 दिन पहले पांच लाख रुपए से भरा कैश लूटने वाली गैंग की तलाश में ग्वालियर पुलिस एमपी, यूपी, उत्तराखंड, ओडिशा, बिहार और दिल्ली में खाक छान आई है। करीब साढ़े तीन हजार किलोमीटर पीछा करने के बाद भी पुलिस बिहार की ‘कटिहार गैंग’ को नहीं पकड़ पा

.

वारदात से पहले और बाद में मोबाइल पर बात नहीं करते हैं। कटिहार गैंग की यही खूबी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। पुलिस को जब तक उनकी लोकेशन मिलती है। वह एक नई वारदात को अंजाम दे चुके होते हैं। हाल ही में गैंग ने उत्तराखंड के हरिद्वार में वारदात को अंजाम दिया है। ग्वालियर पुलिस लगातार इन बदमाशों को घेरने के लिए लगी हुई है, लेकिन हर बार कटिहार गैंग हाथ से निकल जा रही है।

हर वारदात में बदमाश व गैंग का सरगना मनीष यादव आगे रहता है।

पीएचई के ठेकेदार के हाथ से पैसों से भरा बैग छीना था

गैंग ने ग्वालियर में 25 नवंबर को लगभग 2.55 बजे सिटी सेंटर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रीजनल ब्रांच के सामने पीएचई के ठेकेदार विनय आनंद के हाथ से रुपयों से भरा बैग (पांच लाख रुपए) छीना गया था। बाइक सवार दो बदमाश मौके पर ही लगे CCTV कैमरे में कैद हुए थे। वारदात के बाद वे मुरैना टोल पर भी CCTV कैमरे की फुटेज में नजर आए। घटना के 90 मिनट बाद पल्सर बाइक पर सवार एक बदमाश दोपहर 3.49 बजे सैंया टोल (धौलपुर राजस्थान) में दिखा। मुरैना और सैंया टोल पर एक ही बदमाश हिसार हरियाणा के रजिस्ट्रेशन नंबर लिखी पल्सर बाइक पर दिखा है। यह पहली CCTV फुटेज थी और पहली लोकेशन धौलपुर राजस्थान में मिली थी। इसके बाद आगरा में एक दिन बाद बदमाशों के नए CCTV फुटेज मिले थे। अब गैंग की पहचान बिहार के कटिहार के निवासी मनीष यादव की गैंग के रूप में हुई थी। जिसे पूरे देश में कटिहार गैंग के रूप में जाना जाता है।

‘नट’ समुदाय से हैं गैंग के सभी सदस्य

बिहार के कटिहार की इस गैंग में मास्टर माइंड से लेकर सभी सदस्य ‘नट’ समुदाय से हैं। “नट’ जाति एक ऐसा समुदाय है जो काफी टफ लाइफ जीता है। यह जब भी गैंग बनाते हैं तो अपने ही समुदाय के सदस्य उसमें चुनते हैं, क्योंकि यह बाहर किसी व्यक्ति पर भरोसा नहीं करते हैं। इनकी टफ लाइफ और व्यवहार उनको और ज्यादा खूंखार बना देता है।

गैंग नहीं करती मोबाइल का उपयोग

पुलिस की टीम एमपी, यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली, बिहार और ओडिशा में इस कटिहार गैंग की तलाश में लगी है, लेकिन अभी तक गैंग का एक सदस्य भी हाथ नहीं लगा है। यह गैंग के बारे में ग्वालियर पुलिस को पता लगा है कि गैंग मोबाइल नहीं रखती है। मोबाइल नहीं रखने की आदत के चलते पुलिस को उनकी लोकेशन नहीं मिल रही है। इस गैंग में किसी के पास मोबाइल होता भी है तो वह हर दस दिन में नंबर बदल देता है। जब भी पुलिस की टीम इनके पास पहुंचती है तो गैंग वहां से निकल जाती है।

ग्वालियर में दिनदहाड़े वारदात को दिया था अंजाम

ग्वालियर के पॉश इलाके सिटी सेंटर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के बाहर बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े 5 लाख की लूट को अंजाम दे दिया। वारदात 25 नवंबर (सोमवार) को दोपहर ढाई बजे तब हुई। जब पीएचई ठेकेदार विनय आनंद बैंक से रकम निकालकर सड़क के दूसरी तरफ खड़ी अपनी कार की तरफ जा रहे थे। तभी पीछे से हरियाणा के हिसार के रजिस्ट्रेशन नंबर की पल्सर बाइक पर दो लुटेरों ने रुपयों से भरा बैग झपटा और भाग गए। लुटेरे कटिहार (बिहार) गैंग से जुड़े बताए गए हैं। ऐसे में अब तक पड़ोसी जिले के हिस्ट्रीशीटरों द्वारा घटनाओं को अंजाम दिए जाने से परेशान ग्वालियर पुलिस के सामने यह नई चुनौती है।

यहां भी कर चुके हैं वारदातें – बिहार की कटियार गैंग ने 28 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के देवास में स्टेट बैंक के बाहर 3 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया था। – बदमाशों ने ओडिशा के बलांगीर जिले में बैंक के पास एक भाई-बहन से 7.5 लाख रुपए से भरा बैग छीना था। वहां बदमाशों ने कट्टा भी दिखाया था। – अब 15 दिन पहले उत्तराखंड के हरियाणा में गैंग के द्वारा बाइक पर सवार होकर बैंक के सामने से लूट की वारदात को अंजाम दिया है।

ग्वालियर, आगरा, ओडिशा, देवास में मिल चुके हैं CCTV फुटेज

ग्वालियर पुलिस 5 लाख रुपए की लूट का खुलासा करने के लिए धौलपुर, आगरा से लेकर दिल्ली, बिहार के कटिहार तक डेरा डाले हुए है। बदमाशों की पहली लोकेशन धौलपुर के सैंया (राजस्थान) में सीसीटीवी फुटेज के जरिए मिली थी। इसके बाद आगरा में गैंग के सरगना मनीष यादव के ताजा सीसीटीवी फुटेज मिले थे। ग्वालियर के अलावा इस गैंग के CCTV फुटेज धौलपुर राजस्थान के सैंया, आगरा, ओडिशा, देवास, उत्तराखंड में मिल चुके हैं। हर जगह कटिहार गैंग का सरगना मनीष यादव ही वारदात को लीड करता हुआ नजर आया है।

एसपी बोले- हम जल्द कटिहार गैंग को पकड़ लेंगे

इस पर एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह का कहना है कि हमारी टीम लगाकर गैंग के पीछे लग गई है। गैंग मोबाइल नहीं रखती है। जल्द हम कटिहार गैंग को पकड़ लेंगे।

#कटहर #गग #क #तलशन #रजय #म #घम #एमप #पलस #3500Km #पछ #करन #पर #भ #नह #पकड़ए #गवलयर #म #क #थ #लख #क #लट #Gwalior #News
#कटहर #गग #क #तलशन #रजय #म #घम #एमप #पलस #3500Km #पछ #करन #पर #भ #नह #पकड़ए #गवलयर #म #क #थ #लख #क #लट #Gwalior #News

Source link