ग्वालियर में कड़ाके की सर्दी और बारिश की संभावना को देखते हुए कलेक्टर रुचिका चौहान ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने 16 जनवरी को केजी-नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूली बच्चों और आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है।
.
जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने जारी आदेश में कहा है कि सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा, चाहे वे स्कूल शिक्षा विभाग, आईसीएससी या सीबीएसई से संबद्ध हों। हालांकि, पूर्व निर्धारित परीक्षाएं नियमित रूप से आयोजित की जाएंगी।
आंगनबाड़ी केंद्रों के संदर्भ में सहायक संचालक महिला बाल विकास राहुल पाठक ने स्पष्ट किया है कि छुट्टी केवल बच्चों के लिए है। बच्चे सिर्फ पोषण आहार लेने के लिए सुबह 11:30 बजे केंद्र आ सकेंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं अन्य नियमित गतिविधियां जारी रखेंगी।
वर्तमान में ग्वालियर में शीत लहर का प्रकोप जारी है। इसका असर रेल यातायात पर भी देखा जा रहा है, जहां ट्रेनें 5-6 घंटे तक की देरी से चल रही हैं। आम जनजीवन भी प्रभावित है, लोग कड़ाके की ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं और घर से निकलते समय गर्म कपड़ों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
#कडक #क #सरद #स #बचच #क #रहत #गवलयर #म #कल #आठव #तक #क #सकल #और #आगनबडय #बद #परकषए #जर #रहग #Gwalior #News
#कडक #क #सरद #स #बचच #क #रहत #गवलयर #म #कल #आठव #तक #क #सकल #और #आगनबडय #बद #परकषए #जर #रहग #Gwalior #News
Source link