0

‘कत्थई आंखों वाली’ का मेकअप वीडियो वायरल, देखें मोनालिसा का नया लुक | indore beautiful girl monalisa makeup video viral

href=”https://www.patrika.com/indore-news/indore-beautiful-eyes-girl-monalisa-leave-mahakumbh-19330938″ target=”_blank” rel=”noopener”>ये भी पढें – ‘कत्थई आंखों वाली’ ने छोड़ा महाकुंभ, पिता ने इस वजह से वापस भेजा एमपी

देखें वीडियो…

वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि, एक अन्य महिला मोनालिसा का मेकअप(Monalisa Makeup Video) करते हुए नजर आ रही है। ब्यूटी पार्लर वाली महिला ने मोनालिसा के बालों को कर्ली कर और भी ज्यादा खूबसूरत बना दिया है। होंठों पर डार्क लिपस्टिक और आंखों को डार्क शेड देकर मोनालिसा(Monalisa) का मेकअप पूरा किया गया है। इस नए लुक को देख सोशल मीडिया यूजर दंग रह गए। मोनालिसा के इस नए मेकअप लुक ने इंटरनेट पर वायरल होते ही बबाल मचा दिया है। सोशल मीडिया यूजर्स इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

ये भी पढें – महाकुंभ में Reel बनाने पर लगेगी रोक! पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कही ये बात

महेश्वर की रहने वाली मोनालिसा

बता दें कि इंदौर के महेश्वर की रहने वाली मोनालिसा(Monalisa) अपने परिवार संग रुद्राक्ष और मोतियों की माला बेचने का काम करती हैं। इनका परिवार विभिन्न धार्मिक स्थलों पर जाकर ये काम करती है। महाकुंभ में भी इसी उद्देश्य के साथ मोनालिसा पहुंची थीं लेकिन इनकी सुंदरता ने इन्हें सोशल मीडिया सेंसेशन बना दिया। इंटरनेट पर मोनालिसा के वीडियो आते ही काफी वायरल हो गए। उनकी कत्थई आंखों ने हर किसी का दिल जीत लिया।

Source link
#कतथई #आख #वल #क #मकअप #वडय #वयरल #दख #मनलस #क #नय #लक #indore #beautiful #girl #monalisa #makeup #video #viral
https://www.patrika.com/indore-news/indore-beautiful-girl-monalisa-makeup-video-viral-19334157