0

कनाडाई मीडिया का आरोप-मोदी जानते थे निज्जर हत्या की साजिश: जयशंकर और डोभाल को भी जानकारी थी; भारत का जवाब- ये बेतुका बयान

टोरंटो18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
2023 G20 समिट के लिए भारत आए थे कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो। - Dainik Bhaskar

2023 G20 समिट के लिए भारत आए थे कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो।

भारत सरकार ने कनाडा के अखबार कनाडाई अखबार द ग्लोब एंड मेल की उस रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि भारतीय प्रधानमंत्री को हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के प्लान के बारे में पहले से जानकारी थी। भारत ने इसे लेकर कहा कि यह उसे ‘बदनाम करने का अभियान’ है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम आम तौर पर मीडिया रिपोर्ट पर टिप्पणी नहीं करते हैं। हालांकि, इस तरह के “बेतुके बयानों” और हास्यास्पद बयानों को उसी तरह खारिज किया जाना चाहिए जिसके वे हकदार हैं।

रणधीर जायसवाल ने आगे कहा, इस तरह के गलत बयानी हमारे पहले से ही तनावपूर्ण संबंधों को और नुकसान पहुंचाती है।

रिपोर्ट में दावा- डोभाल और जयशंकर को भी जानकारी थी

कनाडाई अखबार की रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर को भी इस साजिश के बारे में पहले जानकारी थी।

निज्जर की हत्या के मामले में यह पहली बार है जब सीधे पीएम मोदी पर आरोप लगाए गए हैं। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इसे लेकर कानाडा सरकार के पास कोई ठोस सबूत नहीं है।

G20 समिट में मिले पीएम मोदी और ट्रूडो

G20 समिट की ग्रुप फोटो के दौरान एक-दूसरे से बात करते दिखे थे प्रधानमंत्री मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो।

G20 समिट की ग्रुप फोटो के दौरान एक-दूसरे से बात करते दिखे थे प्रधानमंत्री मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो।

इससे पहले ब्राजील में G20 समिट के दौरान पीएम मोदी और कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो की साथ में तस्वीर आई थी, जिसके बाद माना जा रहा था कि यह दोनों रिश्तों में जमीं बर्फ पिघलने की शुरुआत हो सकती है।

हालांकि, इस मुलाकात के अगले दिन ही ट्रूडो सरकार ने भारत आने वाले यात्रियों की सुरक्षा जांच को बढ़ा दिया। इस वजह से यात्रियों को एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा जांच से होकर गुजरना पड़ रहा है। कनाडाई न्यूज एजेंसी CBC के मुताबिक अधिकारियों ने सुरक्षा जांच बढ़ाने की वजह नहीं बताई

गुरुद्वारे से निकलते हुए निज्जर की हत्या हुई थी

18 जून, 2023 की शाम को सरे शहर के एक गुरुद्वारे से निकलते समय निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने भारत सरकार पर निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था, जिसे भारत ने खारिज किया था।

इसके बाद दोनों देशों के आपसी रिश्तों में तल्खी काफी ज्यादा बढ़ गई थी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आरोप लगाया था कि कनाडा उन लोगों को वीजा देता है जो भारत में वांटेड हैं। उन्होंने कहा था, ‘पंजाब में संगठित अपराधों से जुड़े लोगों का कनाडा में स्वागत किया जाता है।’

वहीं, कनाडा की संसद ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के एक साल पूरे होने पर उसे श्रद्धांजलि दी थी। इसके लिए संसद में एक मिनट का मौन रखा गया था।

————————————–

ये खबर भी पढ़िए…

फिनलैंड, स्वीडन, नॉर्वे ने युद्ध का अलर्ट जारी किया:नागरिकों से कहा- रूसी हमले से बचने की तैयारी करें

रूस-यूक्रेन में तनाव बढ़ने के बाद 3 नॉर्डिक देशों ने युद्ध अलर्ट जारी किया है। नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्क ने अपने नागरिकों से जरूरी सामानों का स्टॉक रखने और अपने सैनिकों को जंग के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। इन देशों की सीमाएं रूस और यूक्रेन से सटी हैं। यूक्रेन पर परमाणु हमले की स्थिति में इन देशों पर असर पड़ सकता है। पूरी खबर पढ़िए…

खबरें और भी हैं…

Source link
#कनडई #मडय #क #आरपमद #जनत #थ #नजजर #हतय #क #सजश #जयशकर #और #डभल #क #भ #जनकर #थ #भरत #क #जवब #य #बतक #बयन
https://www.bhaskar.com/international/news/india-canada-pm-modi-khalistani-nijjar-murder-plot-ajit-doval-s-jaishankar-133994646.html