0

कनाडा में अब भी बना है हमले का खतरा, हिंदू मंदिर ने रद्द किया वाणिज्य दूतावास से जुड़ा ये कार्यक्रम – India TV Hindi

कनाडा में मंदिर पर हमले के विरोध में हिंदू (फाइल फोटो)- India TV Hindi

Image Source : AP
कनाडा में मंदिर पर हमले के विरोध में हिंदू (फाइल फोटो)

ओटावाः कनाडा के ब्रैम्पटन त्रिवेणी मंदिर ने प्रस्तावित भारतीय वाणिज्य शिविर कार्यक्रम रद्द कर दिया है। क्योंकि अभी भी हिंदू मंदिरों पर हमले का खतरा बना हुआ है। इस बारे में कनाडाई पुलिस ने भी उन्हें हिंसक विरोध प्रदर्शनों के “अत्यंत उच्च और आसन्न” खतरे को लेकर आगाह किया था। टोरंटो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित जीवन प्रमाण पत्र कार्यक्रम 17 नवंबर को मंदिर परिसर में आयोजित किया जाना था। मगर अब इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। 

यह कार्यक्रम पेंशन उद्देश्यों के मकसद से जीवन प्रमाण पत्र जारी करने के लिए वाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित कई शिविरों की श्रृंखला के तहत था। सोमवार को मंदिर के अधिकारियों ने कहा कि कार्यक्रम को “पील क्षेत्रीय पुलिस से मिली आधिकारिक खुफिया जानकारी के कारण रद्द कर दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि हिंसक विरोध प्रदर्शन का अत्यधिक उच्च और आसन्न खतरा है”। मंदिर पदाधिकारियों ने एक बयान में कहा, “हमें ब्रैम्पटन त्रिवेणी मंदिर के भक्तों, समुदाय के आगंतुकों और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम को रद्द करने का उचित निर्णय लेना चाहिए।”

हिंसा की धमकी के बाद कार्यक्रम किया रद्द

मंदिर प्राधिकारियों ने मंदिर के विरुद्ध प्रसारित की जा रही धमकियों पर पील पुलिस से ध्यान देने तथा कनाडाई हिन्दू समुदाय और आम जनता को सुरक्षा की गारंटी प्रदान करने का आग्रह किया। कार्यक्रम को रद्द करने से लगभग एक सप्ताह पहले खालिस्तानी झंडे लिए प्रदर्शनकारियों ने एक हिंदू सभा मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ हाथापाई की थी और ब्रैम्पटन में मंदिर के अधिकारियों और भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक कार्यक्रम को बाधित किया था। पिछले सप्ताह टोरंटो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने कहा था कि वह अपने कुछ निर्धारित वाणिज्य शिविरों को रद्द कर रहा है, क्योंकि कनाडाई सुरक्षा अधिकारियों ने इसके आयोजकों को न्यूनतम सुरक्षा प्रदान करने में अपनी असमर्थता व्यक्त की थी। (भाषा)

यह भी पढ़ें

चीन में 62 साल के बूढ़े ने दर्जनों लोगों पर दौड़ाई कार, 35 की मौत और 43 घायल




“God Bless America” कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन के छलके आंसू, जानें किस बात पर हुए भावुक

 

Latest World News



Source link
#कनड #म #अब #भ #बन #ह #हमल #क #खतर #हद #मदर #न #रदद #कय #वणजय #दतवस #स #जड #य #करयकरम #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/europe/still-threat-of-attack-in-canada-hindu-temple-canceled-consulate-related-program-2024-11-12-1090071