‘फिलहाल शासन स्तर से सुझाव मांगे गए है। वह भी राजस्व तहसीलों को जन अथवा प्रशासकीय सुविधा के हिसाब से इधर से उधर करने संबंधी। परिसीमन में वहीं सुझाव स्वीकार होंगे, जो काम प्रदेश शासन स्तर से हो सकता है। बाकी किसी ब्लॉक को अन्य जिले में शामिल करना, गां
.
कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने यह बात निमाड़ को संभाग बनाएं जाने संबंधी विषय पर चर्चा के दौरान पत्रकारों से कहीं। उन्होंने कहा कि शासन ने फिलहाल निमाड़ को संभाग बनाने की चर्चा जिला कलेक्टर्स से नहीं की है। यह कवायद हो सकती है। जब भी शासन इस पर चर्चा करेगा, हम लोग निमाड़ संभाग का मुख्यालय खंडवा को बनाने के लिए मजबूती के साथ दावा करेंगे। जिला प्रशासन ने पुलिस बटालियन के लिए भी नागचून के पास 40 एकड़ जमीन आवंटित कर दी थी।
पंधाना अनुभाग में शिफ्ट होगी छैगांव तहसील
कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने बताया कि खंडवा अनुभाग का कार्यक्षेत्र काफी बड़ा है। पंधाना विधानसभा क्षेत्र में शामिल सिंगोट और छैगांवमाखन तहसील भी खंडवा डिवीजन में आता है। इससे पंधाना डिवीजन काफी छोटा पड़ गया है। इंदौर कमिश्नर के साथ चर्चा में यह तय हुआ है कि अब छैगांवमाखन तहसील को पंधाना डिवीजन में शिफ्ट किया जाएगा। छैगांव तहसील से जुड़े गांवों को एसडीएम कार्यालय के लिए खंडवा आना पड़ता है। तहसील शिफ्ट होने के बाद उन्हें पंधाना एसडीएम लगेगा।
#कलकटर #बल #परसमन #सरफ #रजसव #तहसल #क #बलक #सतर #क #ममल #भरत #सरकर #क #पधन #डवजन #म #जड़ग #छगव #तहसल #Khandwa #News
#कलकटर #बल #परसमन #सरफ #रजसव #तहसल #क #बलक #सतर #क #ममल #भरत #सरकर #क #पधन #डवजन #म #जड़ग #छगव #तहसल #Khandwa #News
Source link