0

कल महू से शुरू होगी ‘संविधान बचाओ यात्रा: राहुल, प्रियंका गांधी और खड़गे होंगे शामिल; इंदौर से 20 हजार कार्यकर्ता जाएंगे – Indore News

महू में 27 जनवरी को होने वाली कांग्रेस की सभा में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी होंगे शामिल।

महू में 27 जनवरी को होने वाली कांग्रेस की सभा में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित सभी पूर्व और कांग्रेस शासित राज्यों के वर्तमान और मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे। इं

.

सभा को सफल बनाने के लिए कई कांग्रेसी दो दिनों से ही महू में है तो कुछ आज रात तक और अन्य कल सुबह अलग-अलग वाहनों से महू पहुंचेंगे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्‌ढा ने बताया कि, कई दिनों से कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही है। इसके तहत विधानसभा 1 से 4 हजार, विधानसभा 2 से 5 हजार, विधानसभा 3 से साढ़े तीन हजार, विधानसभा 4 और विधानसभा 5 से 5-5 हजार कार्यकर्ता महू जाएंगे। इसके लिए विधानसभावार जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभा में हजारों महिलाएं भी शामिल होंगी।

प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के मुताबिक, संविधान बचाओ यात्रा अंबेडकर की जन्म स्थली महू से शुरू होगी जो देश भर में घर-घर तक पहुंचेगी। कांग्रेस का लक्ष्य हर घर, हर गांव, तहसील और शहर तक इस यात्रा को पहुंचाना है। लोगों को संविधान के प्रति जागरूक करना और उसे बचाना है।

#कल #मह #स #शर #हग #सवधन #बचओ #यतर #रहल #परयक #गध #और #खडग #हग #शमल #इदर #स #हजर #करयकरत #जएग #Indore #News
#कल #मह #स #शर #हग #सवधन #बचओ #यतर #रहल #परयक #गध #और #खडग #हग #शमल #इदर #स #हजर #करयकरत #जएग #Indore #News

Source link