0

काजोल-रानी ने मां दुर्गा का लगाया पंडाल: भक्ति में लीन नजर आईं एक्ट्रेसस, इन सेलेब्स ने भी लगाई अपनी हाजिरी

13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पिछले कई सालों से काजोल जुहू में अपना दुर्गा पूजा पंडाल लगा रही हैं। जिसे नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा के नाम से जाना जाता है। हालांकि, इस साल काजोल और रानी मुखर्जी ने साथ मिलकर जुहू में एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय के पास दुर्गा पूजा पंडाल लगाया। जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे।

काजोल पीले रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं।

काजोल पीले रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं।

ब्लू कलर की साड़ी में नजर आईं रानी मुखर्जी।

ब्लू कलर की साड़ी में नजर आईं रानी मुखर्जी।

माता रानी की भक्ति में लीन काजोल-रानी।

माता रानी की भक्ति में लीन काजोल-रानी।

माता रानी के दरबार में पहुंचीं जया बच्चन।

माता रानी के दरबार में पहुंचीं जया बच्चन।

बता दें, नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल के नाम से मशहूर है। यहां एक्ट्रेसस मां दुर्गा के स्वागत के लिए भव्य समारोह आयोजित करती हैं। पिछले साल, उत्सव के दौरान काजोल अपने बेटे युग के साथ दुर्गा पंडाल में देवी का आशीर्वाद लेने पहुंची थीं।

खबरें और भी हैं…

Source link
#कजलरन #न #म #दरग #क #लगय #पडल #भकत #म #लन #नजर #आई #एकटरसस #इन #सलबस #न #भ #लगई #अपन #हजर
2024-10-10 10:14:10
https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/kajol-and-rani-mukerji-take-blessings-at-the-sarbojanin-durga-puja-pandal-133782457.html