0

कार्रवाई…: आनंदनगर में नालियों पर किए अवैध निर्माण को जेसीबी से तोड़ा – Ujjain News

वार्ड 53 स्थित आनंदनगर क्षेत्र में मंगलवार को नगर निगम द्वारा नालियों पर किए अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई की गई। इसमें जेसीबी से क्षेत्र में रहवासियों द्वारा नालियों के ऊपर किए अवैध निर्माण को हटाया गया।

.

निगम आयुक्त आशीष पाठक द्वारा निर्देश दिए गए कि स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के अंतर्गत नाले-नालियों की सफाई नियमित होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान देखने में आया है कि रहवासियों द्वारा नालियों के ऊपर तक फर्शियां रखते हुए अवैध निर्माण किया गया है, जिससे सफाई नहीं हो पाती है।

इसके क्रम में मंगलवार को वार्ड 53 में कार्रवाई करते हुए नालियों के ऊपर किए अवैध निर्माण को तोड़ा। साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य निरीक्षक को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र में भ्रमण करें व जहां भी नालियों के ऊपर अतिक्रमण दिखे, उन्हें हटाए जाने की कार्रवाई करें।

#कररवई.. #आनदनगर #म #नलय #पर #कए #अवध #नरमण #क #जसब #स #तड #Ujjain #News
#कररवई.. #आनदनगर #म #नलय #पर #कए #अवध #नरमण #क #जसब #स #तड #Ujjain #News

Source link