एमडी ड्रग्स रैकेट में इंदौर पुलिस टीम ने नाइजीरिया मूल के तस्कर व उसके साथी को अजमेर के किशनगढ़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली में अफ्रीकन फूड के नाम से दुकान संचालित कर इसी की आड़ में एमडी ड्रग्स रैकेट का संचालन कर रहा था।
.
12 जवानों की टीम ने इसकी घेराबंदी की तो ये नाले में कूद गया। जब राइफल तानी तो सरेंडर कर दिया। इसकी जानकारी इंदौर में गिरफ्तार किए गए दो तस्करों से मिली थी, इसलिए टीम वहां गई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम एंथोनी ओनेएका उर्फ मामा(37) है। इसे इसके साथी तस्कर पीरचंद उर्फ बाला(35) निवासी पुष्कर राजस्थान के साथ गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 116 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली है।
#कररवई. #इदर #पलस #क #टम #न #अजमर #स #पकड़ #एमड #डरगस #क #नइजरयन #तसकर #एथन #Indore #News
#कररवई. #इदर #पलस #क #टम #न #अजमर #स #पकड़ #एमड #डरगस #क #नइजरयन #तसकर #एथन #Indore #News
Source link