कार ने बाइक सवार पति-पत्नी को मारी टक्कर। हादसे में महिला का पैर फैक्चर, युवक के पीठ में लगी चोट। निजी अस्पताल में भर्ती
कटनी जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को विश्राम बाबा के पास दिव्यांचल मैरिज गार्डन के सामने एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही एक बाइक को टक्कर मार दी। जिसके बाइक में सवार पति-पत्नी करीब पांच फीट हवा में उछलकर सड़क के किनारे जा गिरे। हादसे क
.
हादसे में महिला का पैर फैक्चर हो गया है। जबकि युवक हाथ और पीठ में चोट आई है। हादसे में घायल हुए पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही कार को जब्त कर लिया गया है।
माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिह ठाकुर ने बताया कि बुधवार शाम एक विश्राम बाबा की ओर से कटनी की ओर आ रही एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। जिसके कारण मोटर साइकिल में सवार जुझारी गांव निवासी विकास वंशकार और उसकी पत्नी संजना वशंकार घायल हो गए हैं। हादसे में महिला को ज्यादा चोट आई है। दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे को अंजाम देने वाली कार को जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
#कर #न #बइक #सवर #पतपतन #क #मर #टककर #VIDEO #हव #म #उछलकर #दन #सडक #कनर #ज #गर #महल #क #पर #फकचर #असपतल #म #भरत #Katni #News
#कर #न #बइक #सवर #पतपतन #क #मर #टककर #VIDEO #हव #म #उछलकर #दन #सडक #कनर #ज #गर #महल #क #पर #फकचर #असपतल #म #भरत #Katni #News
Source link