देखें तस्वीरें
महिला को दिया शो का निमंत्रण
शो में ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
सी-21 एस्टेट पर दिलजीत दोसांझ के शो के लिए आयोजकों को अनुमति दे दी गई है। उन्हें निर्देश दिया है कि खुले में शराब सर्व नहीं होने देंगे। सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता के निर्देश दिए हैं। आयोजन स्थल पर कैमरे और पीएम सिस्टम लगाए। बैग स्कैनर का भी इस्तेमाल होगा। पुलिस ड्रोन से शो पर नजर रखेगी। शो में 25 हजार लोग शामिल होंगे, जिसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई है। शो में शराब पीकर वाहन चलाकर आएगा या निकलेगा तो पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी।
Source link
#कनसरट #स #पहल #दलजत #पहच #दकन #पहजलब #क #चख #सवद #दख #तसवर #concert #Diljit #Dosanjh #visited #shops #tasted #pohajalebi #pictures
https://www.patrika.com/indore-news/before-the-concert-diljit-dosanjh-visited-56-shops-tasted-poha-jalebi-see-pictures-19214952