0

कॉलिंग के लिए अलग से पैक जारी करेंगी कंपनियां: डुअल-सिम और डेटा पैक नहीं लेने वाले 30 करोड़ यूजर्स को फायदा होगा

  • Hindi News
  • Tech auto
  • TRAI New Guideline For 2G And Dual Sim Users| Detailed Notice And Guideline Here

नई दिल्ली39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टेलीकॉम कंपनियों को अब अपने यूजर्स के लिए वॉइस+SMS पैक का ऑप्शन अलग से देना होगा। क्योंकि कई यूजर्स केवल कॉलिंग के लिए फोन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन उन्हें मौजूदा डेटा पैक के साथ कॉलिंग+SMS के लिए रिचार्ज करना होता है, जो काफी महंगा पड़ता है।

वहीं कई यूजर्स दो सिम का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें एक कॉलिंग के लिए तो दूसरा इंटरनेट के लिए होता है, लेकिन उन्हें रिचार्ज दोनों के लिए करना पड़ता है। ऐसे में सरकार इसके लिए नई गाइडलाइन लाने की तैयारी कर रही है। इससे देश के करीब 30 करोड़ यूजर्स को डायरेक्ट फायदा मिल सकता है। CNBC ने सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी है।

जियो-एयरटेल-VI ने 25% महंगे कर दिए थे रिचार्ज

देश की तीन मेजर टेलीकॉम कंपनियों- वोडाफोन-आइडिया, जियो और एयरटेल ने इसी साल 3 और 4 जुलाई से रिचार्ज के दाम 25% तक बढ़ा दिए। तब जियो के 239 रुपए वाले प्लान की कीमत 299 रुपए और एयरटेल का 179 रुपए वाला सबसे किफायती रिचार्ज प्लान अब 199 रुपए का हो गया, जिसके बाद से ही बिना डेटा के पैक देने की मांग उठने लगी थी।

स्पैम कॉल रोकने में फेल होने पर टेलीकॉम कंपनियों पर लगा जुर्माना

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI ने स्पैम कॉल और मैसेज पर रोक लगाने में फेल होने की वजह से रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया (VI) और BSNL पर जुर्माना लगाया है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है।

चार बड़ी कंपनियों के अलावा कई छोटे टेलीकॉम ऑपरेटर्स पर भी ट्राई ने जुर्माना लगाया गया है। ट्राई ने टेलीकॉम कमर्शियल कम्युनिकेशन कस्टमर प्रेफरेंस रेगुलेशंस (TCCCPR) के तहत सभी कंपनियों पर यह जुर्माना लगाया है। लेटेस्ट राउंड में ट्राई ने सभी कंपनियों पर टोटल ₹12 करोड़ का जुर्माना लगाया है।

टेलीकॉम कंपनियों पर टोटल ₹141 करोड़ का जुर्माना

पिछले जुर्माने को जोड़कर टेलीकॉम कंपनियों पर टोटल ₹141 करोड़ का जुर्माना है। हालांकि, कंपनियों ने इन बकायों का भुगतान अब तक नहीं किया है। ट्राई ने डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) से कंपनियों की बैंक गारंटी को भुनाकर पैसे वसूलने की रिक्वेस्ट की है, लेकिन इस पर DoT का फैसला अभी पेंडिंग है।

——————————-

ये खबर भी पढ़ें…

TRAI ने जियो, एयरटेल, VI और BSNL पर जुर्माना लगाया: स्पैम कॉल-मैसेज पर रोक लगाने में फेल रहीं थीं, कंपनियों पर टोटल ₹141 करोड़ का जुर्माना बकाया

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI ने स्पैम कॉल और मैसेज पर रोक लगाने में फेल होने की वजह से रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया (VI) और BSNL पर जुर्माना लगाया है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है।

चार बड़ी कंपनियों के अलावा कई छोटे टेलीकॉम ऑपरेटर्स पर भी ट्राई ने जुर्माना लगाया गया है। ट्राई ने टेलीकॉम कमर्शियल कम्युनिकेशन कस्टमर प्रेफरेंस रेगुलेशंस (TCCCPR) के तहत सभी कंपनियों पर यह जुर्माना लगाया है। लेटेस्ट राउंड में ट्राई ने सभी कंपनियों पर टोटल ₹12 करोड़ का जुर्माना लगाया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

टेलीकॉम कंपनियों ने TRAI के नए नियम पर चिंता जताई: दो महीने का समय मांगा, 1 नवंबर से लागू होना है ट्रांजेक्शनल और सर्विस मैसेज की ट्रेसबिलिटी

टेलीकॉम कंपनियों ने भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) के 1 नवंबर से लागू होने वाले नए नियमों पर चिंता जताई है। नए नियम के तहत TRAI ने बैंकों, ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों और अन्य फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन्स की ओर से भेजे जाने वाले ट्रांजेक्शनल और सर्विस मैसेज की ट्रेसबिलिटी अनिवार्य कर की है।

उसमें कहा गया है कि यदि मैसेज भेजने की चेन में कोई गड़बड़ी होती है, तो वह मैसेज कस्टमर्स के पास पहुंचने से पहले ब्लॉक कर दिया जाएगा। टेलीकॉम कंपनियों का कहना है कि कई प्रमुख संस्थान (PEs) और टेलीमार्केटर्स अभी तक इन नियमों के पालन के लिए तैयार नहीं हैं, जिसके कारण OTP और अन्य जरूरी मैसेज की डिलीवरी बाधित हो सकती है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

Source link
#कलग #क #लए #अलग #स #पक #जर #करग #कपनय #डअलसम #और #डट #पक #नह #लन #वल #करड #यजरस #क #फयद #हग
2024-12-23 14:29:32
[source_url_encoded