घायल छात्र विवेक हॉस्पिटल में भर्ती। साथ ही दूसरे फोटो में डॉक्टर उसे लगी गोली दिखाते हुए।
ग्वालियर में एमए के एक छात्र को किसी ने गोली मार दी है। सोमवार शाम को छात्र जीवाजी यूनिवर्सिटी से अपने दोस्त की बाइक पर सवार होकर लौट रहा था। तभी अचानक गोली की आवाज आई और छात्र की पीठ से खून बहने लगा, जबकि आसपास कोई नहीं था। घटना थाटीपुर स्थित चंबल क
.
घायल को दोस्त ने हॉस्पिटल पहुंचाया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली है। सोमवार रात 12 बजे तक इस मामले में FIR दर्ज नहीं हो सकी थी। पुलिस हमलावर की पहचान व तलाश के लिए प्रयास कर रही है।
शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के हरनाम पुरा बजरिया निवासी 25 वर्षीय विवेक पुत्र राकेश किरार एमए का छात्र है। वह जीवाजी विश्वविद्यालय में पढ़ता है। सोमवार की शाम को वह अपने दोस्त अदित्य दुबे के साथ जीवाजी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर वापस अपने घर जा रहे थे। शाम लगभग 4 बजे वह चंबल कॉलोनी स्थित जनमित्र केन्द्र के पास पहुंचे ही थे कि तभी उन्हें गोली चलने की आवाज आई। गोली की आवाज सुनकर उन्होंने बाइक रोकी और पीछे देखा, लेकिन पीछे कोई नजर नहीं आया। इसी समय विवेक के पीछे पीठ में तेज चुभन हुई। जलन और खून निकलने का पता चलते ही विवेक ने गाड़ी रोकने के लिए आदित्य से कहा और उतर कर आदित्य को पीठ दिखाई तो पता चला कि उसकी पीठ में गोली धसी हुई है। घायल को दोस्त ने तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया है। अस्पताल से पुलिस को गोली लगने का पता चला चलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची है। आसपास नहीं मैरिज गार्डन, हर्ष फायर की आशंका जिस जगह गोली छात्र को लगी है, उसके आस-पास कोई मैरिज गार्डन नहीं है, अब पुलिस पता लगा रही है कि आस-पास कोई विवाह का कार्यक्रम तो नहीं चल रहा है, जहां पर हर्ष फायर हुआ हो और गोली किसी चीज से टकराकर छात्र की पीठ में आ धंसी है। पुलिस का कहना इस मामले में थाटीपुर थाना प्रभारी कमल किशोर पाराशर का कहना है कि एक छात्र को गोली लगी है। घायल को उपचार के लिए पहुंचाकर मामले की जांच की जा रही है। फायरिंग कहां से हुई है, किसने और क्यों चलाई है। यह पता लगाया जा रहा है।
#कलज #स #लट #रह #छतर #क #लग #गल #घयल #दसत #क #सथ #बइक #पर #सवर #थ #छतर #तभ #पठ #म #आकर #धस #गल #Gwalior #News
#कलज #स #लट #रह #छतर #क #लग #गल #घयल #दसत #क #सथ #बइक #पर #सवर #थ #छतर #तभ #पठ #म #आकर #धस #गल #Gwalior #News
Source link