0

कोहली का अपरकट पर सिक्स, सिक्योरिटी-गार्ड को लगी बॉल: जायसवाल ने छक्के से सेंचुरी पूरी की, लाबुशेन ने निगेटिव बॉलिंग की; टॉप मोमेंट्स

स्पोर्ट्स डेस्क3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

भारत ने पर्थ में चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर मजबूत पकड़ बना ली है। टीम ने 534 रन का टारगेट दिया। फिर दिन का खेल समाप्त होने तक कंगारुओं को 12 रन पर 3 झटके भी दे दिए।

रविवार को मुकाबले के तीसरे दिन यशस्वी जायसवाल (161 रन) और विराट कोहली (100*) की शतकीय पारियां देखने को मिलीं। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहला मैच खेल रहे जायसवाल ने छक्के से सेंचुरी पूरी की, तो कोहली ने चौके के शतक पूरा किया। उनकी पारी में तेंदुलकर जैसा अपरकट पर सिक्स देखने को मिला। जो बाउंड्री पर बैठे सिक्योरिटी गार्ड को लगा।

वॉशिंगटन सुंदर जडेजा के बैट से खेलने उतरे। नीतीश ने हेलीकॉप्टर शॉट पर सिक्स लगाया। पढ़िए तीसरे दिन के टॉप-10 मोमेंट्स…

1. कोहली का तेंदुलकर जैसा अपरकट, सिक्योरिटी गार्ड को लगी बॉल

कोहली का सिक्स बॉउंड्री पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड के सिर पर जा लगा।

कोहली का सिक्स बॉउंड्री पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड के सिर पर जा लगा।

विराट कोहली ने अपर कट करके सिक्स लगाया।

विराट कोहली ने अपर कट करके सिक्स लगाया।

भारतीय पारी के 101वें ओवर में कोहली ने मिचेल स्टार्क को थर्ड मैन के ऊपर से सिक्स लगाया। ओवर की पांचवीं बॉल स्टार्क ने ऑफ स्टंप के बाहर बाउंसर डाली। जिस पर कोहली ने सिक्स लगाया। ये सिक्स बॉउंड्री के पास मौजूद सिक्योरिटी गार्ड के सर पर जा लगा। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के फिजियो ने जाकर जांच की।

2. कोहली ने जायसवाल से कहा, बहुत धीरे बॉल डाल रहा है

कोहली क्रीज पर पहले से सेट बल्लेबाज जायसवाल से लगातार बात कर रहे थे।

कोहली क्रीज पर पहले से सेट बल्लेबाज जायसवाल से लगातार बात कर रहे थे।

देवदत्त पडिक्कल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली को 93वें ओवर में मिचेल मार्श गेंदबाजी कर रहे थे। यहां बॉल विराट के पास बहुत धीमी स्पीड से आ रही थी, जिस वजह से बॉल कभी ऊपर तो कभी नीचे रह रही थी। जिसके बाद स्टंप माइक पर विराट ने यशस्वी से कहा, बहुत धीरे बॉल डाल रहा है।

इसके बाद विराट ने ऑस्ट्रेलियन विकेटकीपर एलेक्स कैरी से भी बात की। उन्होंने जब दोनों छोर से स्पिनर्स लगा दिए गए तब विकेटकीपर से पूछा, दोनों साइड से स्पिनर्स डालेंगे?

एलेक्स कैरी विराट कोहली से बात करते हुए।

एलेक्स कैरी विराट कोहली से बात करते हुए।

3. जडेजा का बैट लेकर सुंदर खेलने आए

वाशिंगटन सुंदर ने 29 रन की पारी खेली।

वाशिंगटन सुंदर ने 29 रन की पारी खेली।

ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर इस मैच में नहीं खेल रहे रवींद्र जडेजा का बैट लेकर खेलने उतरे। सुंदर को 29 रन पर लायन ने बोल्ड किया। उन्होंने ट्रैविस हेड के खिलाफ कवर के ऊपर से सिक्स भी लगाया।

4. नीतीश का हेलीकॉप्टर शॉट

नीतीश रेड्डी ने धोनी जैसा हेलीकॉप्टर शॉट खेला।

नीतीश रेड्डी ने धोनी जैसा हेलीकॉप्टर शॉट खेला।

सुंदर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए नीतीश रेड्डी ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से सिक्स लगाया। उन्होंने 126वें ओवर की आखिरी बॉल पर हेलीकॉप्टर शॉट खेला। यहां मार्श ने लेग साइड पर फुल लेंथ की बॉल डाली थी।

5. लाबुशेन की बॉल अंपायर ने वाइड दी

लाबुशेन लगातार लेग साइड पर बॉलिंग कर रहे थे।

लाबुशेन लगातार लेग साइड पर बॉलिंग कर रहे थे।

पारी के 135वें ओवर में मार्नस लाबुशेन की लगातार लेग साइड बॉलिंग के चलते अंपायर ने वाइड बॉल दी। लाबुशेन लगातार पिछले दो ओवर से लेग स्टंप के बाहर बॉल डाल रहे थे, जिस वजह से अंपायर ने ओवर की पहली बॉल को वाइड करार दिया।

6. कोहली ने चौके से शतक लगाया

विराट ने 143 बॉल पर नाबाद 100 रन की पारी खेली।

विराट ने 143 बॉल पर नाबाद 100 रन की पारी खेली।

विराट कोहली ने लाबुशेन की बॉल पर चौका लगाकर टेस्ट करियर का 30वां शतक लगाया। उन्होंने 135वें ओवर की तीसरी बॉल पर स्वीप करके फाइन लेग पर चौका लगाया। विराट ने 143 बॉल पर नाबाद 100 रन बनाए।

7. जायसवाल का छक्के से शतक

जायसवाल ने हेजलवुड की बॉल पर सिक्स लगाया।

जायसवाल ने हेजलवुड की बॉल पर सिक्स लगाया।

यशस्वी जायसवाल ने जोश हेजलवुड की गेंद पर अपरकट लगाकर छक्का लगाया और शतक पूरा किया। 205 गेंद में 8 चौकों और 3 छक्के की मदद से उन्होंने शतक पूरा किया। 62वें ओवर की 5वीं गेंद हेजलवुड ने बाउंसर डाली। इस गेंद को स्लिप के ऊपर से अपरकट खेल दिया।

थर्ड अंपायर ने इसे चेक करने के बाद सिक्स करार दिया। इसके साथ ही जायवसाल ने टेस्ट करियर का चौथा शतक पूरा किया। वहीं वह ऑस्ट्रेलिया दौरे में अपने पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बैटर भी बने। उनसे पहले सुनील गावस्कर (113) और एमएल जयसिम्हा (101) ने यह कमाल किया था।

8. दूसरे सेशन की पहली बॉल पर पडिक्कल आउट

देवदत्त पडिक्कल ने 71 गेंद पर 25 रन बनाए।

देवदत्त पडिक्कल ने 71 गेंद पर 25 रन बनाए।

दूसरे सेशन की पहली गेंद पर देवदत्त पडिक्कल कैच आउट हुए। हेजलवुड ने दूसरे स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। 85वें ओवर की पहली गेंद हेजलवुड ने ऑफ साइड के बाहर फेंकी। पडिक्कल इसे आगे बढ़कर खेलना चाहते थे। पर गेंद उनके बल्ले की बाहरी किनारे से लगते हुए सेकेंड स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथ में चली गई और उन्होंने बिना कोई गलती किए इसे लपक लिया। पडिक्कल ने 71 गेंद का सामना कर 25 रन बनाए।

9. रिव्यू लिया, पर अंपायर्स कॉल पर आउट हुए जुरेल

ध्रुव जुरेल 1 रन बनाकर आउट हुए।

ध्रुव जुरेल 1 रन बनाकर आउट हुए।

भारत का पांचवां विकेट ध्रुव जुरेल के रूप में गिरा। कमिंस ने उन्हें LBW किया। भारत ने रिव्यू लिया, लेकिन वे सफल नहीं रहे और जुरेल को वापस जाना पड़ा। दरअसल 97वें ओवर की गेंद ऑफ साइड के बाहर गिरी और अंदर की ओर ओर आई।

जुरेल इसे समझ नहीं पाए और वह बॉल को मिस कर गए। गेंद उनके फ्रंट पैड के बाहरी हिस्से पर जा लगी। अंपायर ने आउट करार दिया। जुरेल ने रिव्यू लिया। थर्ड अंपायर ने इसे अंपायर कॉल करार दिया और जुरेल को पवेलियन जाना पड़ा। जुरेल 6 गेंद का सामना कर 1 रन ही बना सके।

10. कैरी से जायसवाल का कैच छूटा

कैच छूटने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम।

कैच छूटने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम।

पैट कमिंस की गेंद पर विकेट के पीछे एलेक्स कैरी ने यशस्वी जायसवाल का कैच छोड़ा। भारतीय पारी में तीसरे दिन 91वें ओवर की 5वीं गेंद कमिंस ने लेग साइड में शॉर्ट लेंथ फेंकी। जायसवाल इसे सही तरीके से नहीं खेल पाएं।

विकेट के पीछे एलेक्स कैरी ने अपनी दाईं ओर छलांग लगाई, गेंद कैरी की ग्लव्स से लगते हुए चार रन की ओर से चली गई। उस समय जायसवाल 286 गेंदों का सामना कर 155 रन बना चुके थे। हालांकि कुछ ओवर बाद यानी 93.5 ओवर में वह मिचेल मार्श की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच थमा कर आउट हो गए। जायसवाल ने 297 गेंदों में 161 रन बनाए।

——————————————–

पर्थ टेस्ट की यह खबर भी पढ़िए…

कोहली का 30वां टेस्ट शतक, ब्रैडमैन से आगे निकले​​​​​​​

विराट कोहली ने टेस्ट करियर का 30वां शतक जमा दिया है। कोहली और यशस्वी जायसवाल (161 रन) के शतकों के दम पर भारत ने अपनी पारी 487/6 पर घोषित की। इससे ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का टारगेट मिला। रन चेज में ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक 12 रन पर 3 विकेट गंवा दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link
#कहल #क #अपरकट #पर #सकस #सकयरटगरड #क #लग #बल #जयसवल #न #छकक #स #सचर #पर #क #लबशन #न #नगटव #बलग #क #टप #ममटस
[source_link