0

कोहली ने बाउंड्री से सेंचुरी पूरी की: शाहीन की यॉर्कर पर रोहित बोल्ड, अक्षर की डायरेक्ट हिट पर इमाम आउट; IND-PAK मैच मोमेंट्स

कोहली ने बाउंड्री से सेंचुरी पूरी की: शाहीन की यॉर्कर पर रोहित बोल्ड, अक्षर की डायरेक्ट हिट पर इमाम आउट; IND-PAK मैच मोमेंट्स

दुबई59 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले में भारत ने पकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। दुबई स्टेडियम में विराट की सेंचुरी के चलते टीम ने 242 रन के लक्ष्य को 42.3 ओवर में हासिल कर लिया। कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए।

रविवार को कई रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने ट्रॉफी प्रेजेंट की। अक्षर की डायरेक्ट हिट पर इमाम आउट हुए। शाहीन की यॉर्कर पर रोहित बोल्ड हुए। गिल का कैच खुशदिल ने छोड़ा। विराट कोहली भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले प्लेयर बने। उन्होंने बाउंड्री लगाकर सेंचुरी पूरी की।

पढ़िए IND Vs PAK मैच के टॉप-15 मोमेंट्स

फैक्ट्स

  • भारतीय टीम वनडे में लगातार 12वां टॉस हार गई। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से कप्तान रोहित शर्मा एक भी टॉस नहीं जीत सके हैं। इससे पहले, नीदरलैंड ने मार्च 2011 से अगस्त 2013 तक 11 टॉस हारे थे।
  • पहले बैटिंग कर रही पाकिस्तान ने शुरुआती 20 ओवर में 65.4 प्रतिशत डॉट बॉल खेलीं।
  • कुलदीप यादव ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 विकेट हासिल कर लिए। उन्होंने सलमान आगा को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराकर यह उपलब्धि हासिल की। कुलदीप पाकिस्तान के खिलाफ खेले 6 मैचों में 15 विकेट ले चुके हैं।
  • विराट कोहली भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले प्लेयर बने। उनके अब 158 कैच हो गए हैं। रिकॉर्ड्स में दूसरे नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं, जिनके 156 कैच हैं।
विराट कोहली ने लॉन्ग ऑन पर डाइव लगाकर नसीम शाह का कैच लिया।

विराट कोहली ने लॉन्ग ऑन पर डाइव लगाकर नसीम शाह का कैच लिया।

1. इरफान पठान ट्रॉफी लेकर आए

ट्रॉफी के साथ इरफान पठान।

ट्रॉफी के साथ इरफान पठान।

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान टूर्नामेंट की ट्रॉफी लेकर मैदान पर आए। पठान ने जनवरी 2020 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया था।

भारतीय फैंस की तरफ ट्रॉफी दिखाते हुए इरफान।

भारतीय फैंस की तरफ ट्रॉफी दिखाते हुए इरफान।

2. बुमराह मैच देखने पहुंचे

जसप्रीत बुमराह सभी ICC अवॉर्ड के साथ।

जसप्रीत बुमराह सभी ICC अवॉर्ड के साथ।

भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह दुबई स्टेडियम में भारत-पाक मुकाबला देखने पहुचें। बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा थे, चोटिल होने की वजह से वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। स्टेडियम में उन्हें ICC प्लेयर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें कुल 4 अवॉर्ड मिले।

राष्ट्रगान के समय भारतीय टीम।

राष्ट्रगान के समय भारतीय टीम।

स्टेडियम के बाहर घोड़ों पर बैठकर निगरानी रखते हुए गार्ड।

स्टेडियम के बाहर घोड़ों पर बैठकर निगरानी रखते हुए गार्ड।

3. अभिषेक-तिलक और सूर्या मैच देखने आए

अभिषेक शर्मा (बाएं) और तिलक वर्मा (दाएं) मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे।

अभिषेक शर्मा (बाएं) और तिलक वर्मा (दाएं) मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे।

भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, बैटर अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा मैच देखने स्टेडियम पहुंचे। इस दौरान सूर्यकुमार के साथ उनकी पत्नी भी नजर आईं। अभिषेक शर्मा ने हाल ही में हुई इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में शतकीय पारी खेली थी।

सूर्यकुमार यादव (दाएं), रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह (बीच में) और बाईं ओर सूर्यकुमार की पत्नी मैच देखती हुईं।

सूर्यकुमार यादव (दाएं), रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह (बीच में) और बाईं ओर सूर्यकुमार की पत्नी मैच देखती हुईं।

4. मोहम्मद शमी चोटिल हुए

मोहम्मद शमी 5वें ओवर में मैदान से बाहर चले गए थे।

मोहम्मद शमी 5वें ओवर में मैदान से बाहर चले गए थे।

मोहम्मद शमी 5वें ओवर में चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। यहां फिजियो ने मैदान पर आकर शमी की जांच की, जिसके बाद उन्हें ग्राउंड से बाहर ले जाया गया। हालांकि, शमी ठीक होकर 11वें ओवर में वापस आ गए। उन्होंने 8 ओवर बॉलिंग की।

5. अक्षर के डायरेक्ट हिट पर इमाम आउट

इमाम कुलदीप की बॉल पर अक्षर के डायरेक्ट हिट से रन आउट हुए।

इमाम कुलदीप की बॉल पर अक्षर के डायरेक्ट हिट से रन आउट हुए।

पावरप्ले के आखिरी ओवर में इमाम-उल-हक रन आउट हुए। यहां कुलदीप के ओवर की दूसरी बॉल पर इमाम ने आगे निकलकर शॉट खेला और रन के लिए दौड़ पड़े। मिड ऑन पर खड़े अक्षर पटेल ने स्टंप पर डायरेक्ट हिट लगाया और इमाम रन आउट हो गए। उन्होंने 10 रन बनाए।

इमाम के रन आउट होने पर सेलिब्रेट करते इंडियन प्लेयर्स।

इमाम के रन आउट होने पर सेलिब्रेट करते इंडियन प्लेयर्स।

6. राणा ने रिजवान का कैच छोड़ा

हर्षित राणा ने डाइव लगाई, लेकिन कैच नहीं पकड़ सके।

हर्षित राणा ने डाइव लगाई, लेकिन कैच नहीं पकड़ सके।

पाकिस्तानी पारी के 33वें ओवर में रिजवान को जीवनदान मिला। यहां हार्दिक पंड्या के ओवर की आखिरी बॉल पर रिजवान ने आगे निकलकर बड़ा शॉट खेला। लॉन्ग ऑन पर पीछे की तरफ भागकर हर्षित राणा ने कैच करने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके हाथ से छूट गई। हालांकि, रिजवान अगले ओवर में कुलदीप की बॉल पर बोल्ड हो गए।

7. कुलदीप ने सऊद का कैच ड्रॉप किया

कुलदीप यादव ने सऊद का कैच 57 रन पर छोड़ा।

कुलदीप यादव ने सऊद का कैच 57 रन पर छोड़ा।

34वें ओवर की आखिरी बॉल पर सऊद शकील का कैच कुलदीप ने छोड़ा। अक्षर की फुल लेंथ बॉल को शकील ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेला। यहां कुलदीप दौड़कर बॉल की तरफ आए और आगे की तरफ डाइव लगाई, लेकिन कैच ड्रॉप हो गया। हालांकि, शकील अगले ही ओवर में पंड्या की बॉल पर अक्षर पटेल को कैच दे बैठे। शकील 62 रन बनाकर आउट हुए।

8. पाकिस्तानी पारी का पहला छक्का

खुशदिल 38 रन बनाकर आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए।

खुशदिल 38 रन बनाकर आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए।

मैच का पहला सिक्स 42वें ओवर में लगा। अक्षर ने ओवर की चौथी बॉल सामने की तरफ डाली। खुशदिल ने स्लॉग स्वीप लगाया और बॉल को डीप मिडविकेट के ऊपर से सिक्स के लिए भेज दी।

9. कुलदीप को लगातार दो बॉल पर विकेट

कुलदीप यादव ने 9 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट लिए।

कुलदीप यादव ने 9 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट लिए।

43वें ओवर में कुलदीप यादव हैट्रिक लेने से चूक गए। उन्होंने लगातार दो बॉल पर विकेट लिए, लेकिन तीसरी बॉल पर सफल नहीं हुए। कुलदीप ने ओवर की चौथी बॉल पर सलमान आगा और 5वीं बॉल पर शाहीन अफरीदी को आउट किया। छठी बॉल पर नसीम शाह ने कोई रन नहीं बनाया।

10. शाहीन की यॉर्कर पर रोहित बोल्ड

रोहित शर्मा 20 रन बनाकर बोल्ड हुए।

रोहित शर्मा 20 रन बनाकर बोल्ड हुए।

भारतीय पारी के पांचवें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा बोल्ड हो गए। यहां शाहीन शाह अफरीदी ने ओवर की आखिरी बॉल यॉर्कर लेंथ की डाली, रोहित ने रोकने की कोशिश की, लेकिन बोल्ड हो गए। उन्होंने 15 बॉल पर 20 रन बनाए।

11. गिल का कैच खुशदिल ने छोड़ा

शुभमन गिल का कैच 35 रन पर खुशदिल शाह ने छोड़ा।

शुभमन गिल का कैच 35 रन पर खुशदिल शाह ने छोड़ा।

भारत की पारी के 11वें ओवर में शुभमन गिल को जीवनदान मिला। हारिस रऊफ के ओवर की चौथी बॉल पर गिल ने पुल शॉट खेला। यहां शॉर्ट मिड विकेट पर खड़े फील्डर खुशदिल शाह ने कैच ड्रॉप कर दिया। गिल इस समय 35 रन पर थे।

12. सऊद शकील ने श्रेयस को जीवनदान दिया

श्रेयस का कैच 25 रन पर सऊद शकील ने ड्रॉप किया।

श्रेयस का कैच 25 रन पर सऊद शकील ने ड्रॉप किया।

30वें ओवर में श्रेयस अय्यर को जीवनदान मिला। खुशदिल शाह के ओवर की आखिरी बॉल पर श्रेयस ने पुल शॉट खेला। शॉर्ट मिड विकेट पर खड़े फील्डर सऊद शकील से कैच ड्रॉप हो गया। जब कैच छूटा तब अय्यर 25 रन पर खेल रहे थे। उन्होंने 56 रन की पारी खेली।

13. इमाम ने श्रेयस का डाइविंग कैच लिया

हवा में छलांग लगाकर कैच पकड़ते हुए इमाम-उल-हक।

हवा में छलांग लगाकर कैच पकड़ते हुए इमाम-उल-हक।

भारतीय पारी के 39वें ओवर में इमाम-उल-हक ने शानदार कैच लपका। खुशदिल शाह ने ओवर की पांचवीं बॉल फुल लेंथ की फेंकी। यहां श्रेयस ने जगह बनाकर शॉट खेला, शॉर्ट कवर पर खड़े फील्डर इमाम-उल-हक ने छलांग लगाकर डाइविंग कैच पकड़ लिया। श्रेयस 56 रन बनाकर आउट हुए।

14. कोहली ने चौका लगाकर शतक पूरा किया

कोहली ने 111 बॉल पर 100 रन की नाबाद पारी खेली।

कोहली ने 111 बॉल पर 100 रन की नाबाद पारी खेली।

विराट कोहली ने 43वें ओवर में बाउंड्री लगाकर शतक पूरा किया। खुशदिल के ओवर की तीसरी बॉल पर कोहली ने कवर के ऊपर चौका लगाया। कोहली इस चौके के पहले 96 रन पर खेल रहे थे। इस चौके के साथ टीम को जीत भी मिल गई।

15. विराट ने नसीम की शू लैस बांधी

नसीम शाह की शू लैस बांधते हुए विराट कोहली।

नसीम शाह की शू लैस बांधते हुए विराट कोहली।

विराट कोहली ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह की बैटिंग के समय शू लैस बांधी। नसीम के रन दौड़ते वक्त जूतों की लैस खुल गई थी, जिसके बाद स्पोर्ट्समैन स्पिरिट के तहत विराट ने शू लैस बांधी।

खबरें और भी हैं…

[full content]

Source link
#कहल #न #बउडर #स #सचर #पर #क #शहन #क #यरकर #पर #रहत #बलड #अकषर #क #डयरकट #हट #पर #इमम #आउट #INDPAK #मच #ममटस