Pakistan’s Nuclear Bomb: पाकिस्तान में परमाणु बम को लेकर अधिकतर बात होती रहती है. पाकिस्तान के नेता अपने परमाणु हथियारों की धमकी भारत को देते रहते हैं.
इसी बीच पाकिस्तान के परमाणु हथियारों और भारत से रिश्तों पर कमर चीमा ने इस्लामाबाद की कायदे आजम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉक्टर अदनान बुखारी से बात की है. इस दौरान डॉक्टर अदनान बुखारी ने बताया कि पाकिस्तान की परमाणु ताकत क्या है.
2011 में टेक्टिकल न्यूक्लियर वेपन को सेना में शामिल किया
पाकिस्तान के परमाणु हथियार को लेकर बात करते हुए डॉक्टर बुखारी ने कहा, “जापान में दूसरे विश्व युद्ध के दौरान परमाणु बम गिराए गए थे. इस वजह से वहां पर बेहिसाब तबाही हुई थी. इसके बाद परमाणु हथियारों को लेकर बहस शुरू हुई थी. अमेरिका में 1950 के दशक में टेक्टिकल न्यूक्लियर वेपन बन गए थे. ये पूरे शहरों को बर्बाद करने वाले परमाणु हथियारों से थोड़ा कम ताकतवर थे. भारत और पाकिस्तान ने 90 के दशक में परमाणु परीक्षण किया था. इसके बाद 2011 में टेक्टिकल न्यूक्लियर वेपन को अपनी सेना में शामिल किया था।
कितना नुकसान होगा टेक्टिकल न्यूक्लियर वेपन से
डॉक्टर बुखारी से कमर चीमा ने पूछा कि अगर पाकिस्तान भारत के किसी शहर पर टेक्टिकल न्यूक्लियर वेपन का यूज कर लेता है तो फिर क्या होगा. ऐसा तो नहीं है कि इसका असर पाकिस्तान में देखने को नहीं मिलेगा. दोनों देश एक-दूसरे से सटे हुए हैं. इस पर डॉक्टर बुखारी ने जवाब देते हुए कहा कि टेक्टिकल न्यूक्लियर वेपन .5 किलो से 15 टन तक के हो सकते हैं
उन्होंने आगे कहा, “जापान के हीरोशिमा और नागासाकी में 15 से 25 टन क्षमता के बम का प्रयोग था. ये बम आबादी वाले इलाक में गिराए गए थे. टेक्टिकल न्यूक्लियर वेपन का टारगेट मिलिट्री या सेना ढांचा ही हो सकता है.” उन्होंने आगे बताया कि .5 किलो टन का टेक्टिकल न्यूक्लियर वेपन का असर करीब आधा किलोमीटर है.
क्या पाकिस्तान करेगा परमाणु हथियारों का प्रयोग
अगर भारत की सेना पाकिस्तान में आ गए और यहां की जमीन पर कब्जा कर ले तो क्या पाकिस्तानी आर्मी टेक्टिकल न्यूक्लियर वेपन का इस्तेमाल अपनी ही जमीन पर कर सकती है. इस पर डॉ. बुखारी ने कहा कि अगर इस तरह के हालात पैदा होते हैं तो ये एक रणनीतिक फैसला होगा कि कैसे इसका जवाब देना है. पाकिस्तानी सेना टेक्टिकल न्यूक्लियर वेपन का यूज कर सकती है, लेकिन इससे दोनों के लिए मुश्किलें खड़ी होगी.
उन्होंने आगे कहा कि अगर पाकिस्तानी सेना अपनी ही जमीन पर इंडियन आर्मी पर अटैक करती है तो भारत की 2003 की न्यूक्लियर डॉक्ट्राइन एक बड़ा मौका उनको देती है. इसके अनुसार, अगर भारतीय सेना पर दुनिया में कहीं भी तबाही मचाने वाले हथियार का यूज होता है तो वो जवाब में खतरनाक परमाणु हथियार का प्रयोग कर सकते हैं. इस वजह से भारत परमाणु हथियार से पाकिस्तान में तबाही मचा सकता है. भारत पहले परमाणु हथियार का इस्तेमाल ना करने की बात कहता आया है. लेकिन हमले के हालात में उसे मौका मिल जाएगा.
Source link
#कय #इडयन #आरम #क #खलफ #पकसतन #यज #करग #टकटकल #नयकलयर #वपन #पकसतन #एकसपरट #क
https://www.abplive.com/news/world/will-pakistan-use-tactical-nuclear-weapon-against-indian-army-pakistani-expert-s-claim-2839450