दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether का प्राइस लगभग 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,311 डॉलर पर था। Solana में 6 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। इस रिपोर्ट को प्रकाशित किए जाने पर इंटरनेशनल क्रिप्टो एक्सचेंज Binance पर Solana का प्राइस 6.40 प्रतिशत से अधिक बढ़कर लगभग 258 डॉलर पर था। प्रॉफिट वाली अन्य क्रिप्टोकरेंसीज में XRP और BNB शामिल थे।
अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने बताया है कि क्रिप्टोकरेंसीज के लिए रेगुलेटरी फ्रेमवर्क तैयार करने के उद्देश्य से एक टास्क फोर्स बनाई गई है। क्रिप्टो से जुड़ी बहुत सी फर्मों के खिलाफ अमेरिका की पिछली सरकार ने रूल्स के उल्लंघन का आरोप लगाकर कार्रवाई की थी। इन फर्मों में Coinbase और Kraken शामिल थी। हालांकि, इन फर्मों ने रूल्स के उल्लंघन के आरोप को गलत बताया था। ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान Bitcoin का रिजर्व और क्रिप्टो के पक्ष में पॉलिसी बनाने का संकेत दिया था। हालांकि, बिटकॉइन का रिजर्व बनाने की योजना से फेडरल रिजर्व ने इनकार किया था।
पिछले कुछ सप्ताह में बिटकॉइन स्पॉट ETF में भी फंडिंग बढ़ी है। इस सेगमेंट में इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की हिस्सेदारी में भी बढ़ोतरी हो रही है। सॉफ्टवेयर मेकर MicroStrategy ने पिछले कुछ सप्ताह में बड़ी संख्या में Bitcoin खरीदे हैं। इस कंपनी ने 19 जनवरी को समाप्त हुए सप्ताह में लगभग 11,000 बिटकॉइन की खरीदारी लगभग 1.1 अरब डॉलर में की है। यह माइक्रोस्ट्रैटेजी की यह लगातार 11वें सप्ताह में बिटकॉइन की बड़ी संख्या में खरीदारी है। इस कंपनी के पास लगभग 4,61,000 बिटकॉइन हैं। इस सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल रूस की कंपनियां विदेश से कारोबार में कर रही हैं। रूस की सरकार ने कानून में बदलाव कर पश्चिमी देशों की पाबंदियों से निपटने के लिए क्रिप्टोकरेंसीज के इस्तेमाल की अनुमति दी थी।
भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Crypto, Exchange, Policy, Investors, Market, Demand, Bitcoin, Government, Solana, MicroStrategy, Ether, Regulator, Litecoin, America, Prices
संबंधित ख़बरें
Source link
#करपट #मरकट #म #तज #बटकइन #क #परइस #डलर #स #जयद
2025-01-22 12:53:29
[source_url_encoded