खरगोन-बड़वानी सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने संसद के शीतकालीन सत्र में बुधवार को इंदौर मनमाड़ स्पेशल रेल परियोजना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताते नई रेल परियोजना खंडवा-खरगोन-बड़वानी-अलीराजपुर की मंजूरी की मांग की।
.
उन्होंने संसद के सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि नई ब्रॉड गेज रेल लाइन का अंतिम सर्वेक्षण वर्तमान में रेल मंत्रालय द्वारा वर्ष 2024-25 की सूची में शामिल है। इस दौरान खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील और अन्य सांसदों ने उनकी बात का समर्थन किया।
नए प्रोजेक्ट से आर्थिक विकास में मिलेगी मदद
उन्होंने बताया कि यह रेल परियोजना आदिवासी बहुल क्षेत्रों और पिछड़े इलाकों को मुख्य धारा से जोड़ने में मदद करेगी। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बेहतर संपर्क होगा। क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी। यह शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और परिवहन जैसे क्षेत्रों में आमूलचूल परिवर्तन लाने की क्षमता रखती है।
#खडवखरगनबडवनअलरजपर #रल #लइन #क #मग #ससद #पटल #न #शतकलन #सतर #म #इदरमनमड #परयजन #पर #आभर #जतत #हए #रख #अपन #बत #Khargone #News
#खडवखरगनबडवनअलरजपर #रल #लइन #क #मग #ससद #पटल #न #शतकलन #सतर #म #इदरमनमड #परयजन #पर #आभर #जतत #हए #रख #अपन #बत #Khargone #News
Source link