0

खजुराहो नृत्य समारोह का समापन, राज्यपाल रहे मौजूद: महाशिवरात्रि पर कलाकारों ने ‘पार्वती परिणय’ की कथा प्रस्तुत की – khajuraho News

खजुराहो में आयोजित 51वें नृत्य समारोह का समापन महाशिवरात्रि के अवसर पर हुआ। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

.

समारोह में शिव और शक्ति के विभिन्न स्वरूपों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम में खजुराहो के सांसद वी.डी. शर्मा और विधायक अरविंद पटेरिया भी मौजूद रहे। संस्कृति संचालक एन.पी. नामदेव ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।

राज्यपाल ने दिया संबोधन

राज्यपाल ने अपने संबोधन में मध्यप्रदेश के नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि 139 कलाकारों ने 24 घंटे 9 मिनट 26 सेकेंड तक लगातार नृत्य कर यह उपलब्धि हासिल की।

कलाकारों ने नृत्य की प्रस्तुति दी

अंतिम दिन की पहली प्रस्तुति में डॉ. पियूष राज और मिताली वरदकर ने कथक और ओडिसी का संगम प्रस्तुत किया। उन्होंने पद्मश्री डॉ. पुरु दाधीच की लिखित ‘पार्वती परिणय’ की कथा प्रस्तुत की।

प्रसिद्ध अभिनेत्री और नृत्यांगना मीनाक्षी शेषाद्रि ने ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति दी। दर्शकों ने उनका भव्य स्वागत किया। समारोह की अंतिम प्रस्तुति में कवि जयदेव द्वारा रचित तीन अष्टपदियों के माध्यम से राधा-कृष्ण की प्रेम कथा प्रस्तुत की गई।

यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग की ओर से उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत और कला अकादमी ने आयोजित किया। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन छतरपुर ने भी इसमें सहयोग किया।

#खजरह #नतय #समरह #क #समपन #रजयपल #रह #मजद #महशवरतर #पर #कलकर #नपरवत #परणय #क #कथ #परसतत #क #khajuraho #News
#खजरह #नतय #समरह #क #समपन #रजयपल #रह #मजद #महशवरतर #पर #कलकर #नपरवत #परणय #क #कथ #परसतत #क #khajuraho #News

Source link