0

खरगोन पुलिस ने 244 गांजे के पौधे जब्त किए: बाड़े में पौधे उगाने पर महिला गिरफ्तार; दो आरोपी फरार – Khargone News

खरगोन के हेलापडावा, जैतापुर और काटकूट में रविवार को गांजे के 244 पौधे जब्त किए गए। जिसका वजन 1 क्विंटल 91 किलो 250 ग्राम और कीमत लगभग 9.55 लाख रुपए बताई गई है। जैतापुर क्षेत्र के प्रेमनगर में अपने बाड़े में गांजे के पौधे उगाने वाली एक महिला को गिरफ्त

.

पुलिस की यह पूरी कार्रवाई ऑपरेशन प्रहार के तहत हुई है।

हेलापडावा से 229 गांजे के पौधे जब्त

हेलापड़ावा में पुलिस टीम ने सबसे बड़ी कार्रवाई की। ग्राम पलोना के प्रताप फलाया में काशीराम के खेत में तलाशी के दौरान 229 गांजे के पौधे जब्त किए गए, जिनका कुल वजन 1 क्विंटल 76 किलोग्राम और कीमत लगभग 8.80 लाख रुपए है। इसके अलावा जैतापुर क्षेत्र में 8 किलो 650 ग्राम वजन और लगभग 45 हजार रुपए कीमत के 10 गांजे के पौधे जब्त किए गए।

प्रेमनगर में अपने बाड़े में गांजे के पौधे उगाने वाली महिला को गिरफ्तार किया गया।

बाड़ी में उगाया था गांजा का पौधा

प्रेमनगर की सविताबाई शर्मा ने घर के पीछे परिसर की बाड़ से गांजे के 10 पौधे जब्त किए गए। जिसका वजन 8.650 किलोग्राम कीमती 45 हजार रूपए है।

खेत में लगे मिले 5 गांजा पौधे

काटकूट के ओखला में बल्लू पिता नानसिंह के खेत से 5 गांजे के पौधे जब्त किए। जिसका वजन 6.6 किलो और कीमत लगभग 30 हजार रुपए है।

#खरगन #पलस #न #गज #क #पध #जबत #कए #बड #म #पध #उगन #पर #महल #गरफतर #दआरप #फरर #Khargone #News
#खरगन #पलस #न #गज #क #पध #जबत #कए #बड #म #पध #उगन #पर #महल #गरफतर #दआरप #फरर #Khargone #News

Source link