0

खरगोन में ट्रक ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर: पत्नी की मौके पर मौत, शादी समारोह में जा रहे थे; फरार ड्राइवर की तलाश जारी – Khargone News

खरगोन में मंगलवार करीब एक बजे सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। मेनगांव थाना क्षेत्र के इंदौर रोड पर एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी।

.

जानकारी के मुताबिक दयालपुरा निवासी बद्रीलाल यादव अपनी पत्नी उमाबाई (45) के साथ बाइक पर नवलपुरा गांव में एक शादी समारोह में जा रहे थे। नवलपुरा फाटा पर मुड़ते समय पीछे से आ रहे एक बेकाबू ट्रक (MH18BZ 4646) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में उमाबाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बद्रीलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बद्रीलाल का इलाज जारी है।

फरार ड्राइवर की तलाश जारी

जैतापुर पुलिस चौकी के एसआई सुदर्शन कुमार के अनुसार हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है और मामले की विवेचना शुरू कर दी है। दुर्घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और फरार ड्राइवर की तलाश जारी है।

पुलिस मामले के जांच में जुट गई है।

#खरगन #म #टरक #न #बइक #सवर #दपत #क #मर #टककर #पतन #क #मक #पर #मत #शद #समरह #म #ज #रह #थ #फरर #डरइवर #क #तलश #जर #Khargone #News
#खरगन #म #टरक #न #बइक #सवर #दपत #क #मर #टककर #पतन #क #मक #पर #मत #शद #समरह #म #ज #रह #थ #फरर #डरइवर #क #तलश #जर #Khargone #News

Source link