एमपी के इंदौर के बीजेपी नेता शरीफुद्दीन काजी के बेटे फरहान की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। वह एक युवती से मिलने गोम्मटगिरी गया जहां लव जिहाद के आरोप में विवाद हुआ और इसके बाद मारपीट शुरु हो गई। दोनों पक्ष पुलिस के पास पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत की लेकिन कुछ घंटों के बाद समझौता कर लिया।
बताया जा रहा है कि मूलत: रीवा की रहने वाली युवती का अभी गोम्मटगिरी क्षेत्र में निवास है। फरहान, रात को उससे मिलने पहुंचा, जिसकी हिंदू संगठनों को भनक लग गई। कुछ पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और फरहान को पकड़ लिया। लव जिहाद का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई कर दी।
इतना ही नहीं, हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी फरहान को पकड़कर थाने ले गए। तभी फरहान की मदद करने उसका दोस्त राजू आया जिसका भाई अंबर भाजपा आईटी सेल में है। फरहान की सहायता करने आए राजू से भी पदाधिकारियों की कहा-सुनी हुई। दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की लेकिन बाद में समझौता भी हो गया।
बीजेपी आईटी सेल से जुड़े एक नेता ने हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया। वहीं हिंदू जागरण मंच के कन्नू मिश्रा ने बीजेपी नेताओं आकाश विजयवर्गीय, एकलव्य गौड़ और गौरव रणदीव को इस लव जिहाद मामले की जानकारी दी। हिंदू जागरण मंच ने यह भी कहा कि अगर बीजेपी के ही पदाधिकारी ऐसे मामलों का विरोध करेंगे तो हिंदू बेटियों की रक्षा कोई कैसे करेगा?
Source link
#गरल #फरड #स #मलन #गए #बजप #नत #क #बट #क #पटई #थन #म #दन #पकष #क #समझत #BJP #leader #Sharifuddin #Qazis #son #Farhan #beaten #Indore
https://www.patrika.com/indore-news/bjp-leader-sharifuddin-qazis-son-farhan-beaten-up-in-indore-19193250