0

गुमटी रखने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद: पुलिस ने समझाइश देकर मामला शांत कराया, कल थाने बुलाया – Neemuch News

नीमच शहर के बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशन के सामने रविवार शाम को सीआरपीएफ रोड़ पर गुमटी रखने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। सूचना पर बघाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइश दी। मामले को शांत कराया।

.

साथ ही दोनों पक्षों को सोमवार को थाने पर भी बुलाया है। बताया गया कि सौंदर्य करण के लिए नगर पालिका ने उक्त मार्ग को चौड़ा करने के लिए अतिक्रमण पिछले दिनों हटाया था।

उक्त स्थान पर लगी गुमटियों को भी गुमटियां पीछे सरकाने के निर्देश दिए गए थे। विवाद शुरू भी यहीं से हुआ। एक पक्ष के महेंद्र अहीर का कहना है कि वह पीछे कई वर्षों से दूसरे पक्ष के अजित सैनी को एक हजार रुपए प्रति माह किराया देकर दुकान का 28 वर्ष से संचालन कर रहा था।

जबकि गुमटी शासकीय नगर पालिका की भूमि पर लगाई गई है। जिसे हटाकर वे नई गुमटी लगा रहे हैं। मेरा उनसे कहना है कि पास की जगह पर मुझे घूमती लगने दी जाए। इसके लिए वे मना कर रहे हैं। ऐसे में मेरे सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा।

दोनों पक्षों के विवाद की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची।

वहीं दूसरे पक्ष के अजित सैनी का कहना है कि नगर पालिका अध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के लिए हमसे गुमटी कुछ पीछे सरकने के लिए कहा गया था। जिस पर हमने उसे ठीक कर गुमटी को पीछे सरकाया है। लेकिन महेंद्र अहीर अब उक्त जगह अपनी गुमटी लगाना चाहता है, जो हमारी गुमटी के सामने है।

हम इस बात का विरोध कर रहे हैं। किसी भी तरह का कोई किराया नहीं लिया जा रहा है। परिचय होने के कारण दुकान लगाने के लिए कुछ समय के लिए गुमटी दी थी। पहले पिताजी दुकान लगते थे।

वहीं विवाद के चलते लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई। पुलिस ने फिलहाल दोनों पक्षों को समझ कर थाने बुलाया है। जहां आगे का निर्णय दिया जाएगा। फिलहाल इस मामले में किसी भी तरह का प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है।

#गमट #रखन #क #बत #क #लकर #द #पकष #म #ववद #पलस #न #समझइश #दकर #ममल #शत #करय #कल #थन #बलय #Neemuch #News
#गमट #रखन #क #बत #क #लकर #द #पकष #म #ववद #पलस #न #समझइश #दकर #ममल #शत #करय #कल #थन #बलय #Neemuch #News

Source link