0

गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में होगा समझौता: दुग्ध संघ और एनडीडीबी के बीच 25 फरवरी को एग्रीमेंट – Bhopal News

मप्र स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (सभी 6 दुग्ध संघों) और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के बीच कोलैबोरेशन एग्रीमेंट 25 फरवरी को होने जा रहा है। यह एग्रीमेंट केंद्रीय मंत्री अमित शाह और सीएम डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन

.

राज्य मंत्रिपरिषद ने इस एग्रीमेंट के लिए अपनी सहमति पहले ही दे दी है। यह अनुबंध 5 वर्ष के लिए होगा, जिसे दोनों पक्षों की सहमति से आगे बढ़ाया जा सकेगा। इस एग्रीमेंट के बाद हर ग्राम पंचायत में दूध कलेक्शन सेंटर खोले जाएंगे। दुग्ध संघों की प्रोसेसिंग क्षमता बढ़ाई जाएगी।

6 हजार से बढ़कर 9 हजार हो जाएंगी : समितियां प्रदेश में वर्तमान में 6 हजार दुग्ध समितियां हैं। इस एग्रीमेंट के बाद 3 हजार और समितियों का गठन किया जाएगा। इसके बाद कुल समितियों की संख्या 9 हजार हो जाएगी। एक समिति अभी औसतन 1 से 3 गांव में दूध का कलेक्शन करती है। 9 हजार समितियों के जरिए 18 हजार गांवों को से दूध कलेक्शन किया जाएगा।

#गहमतर #अमत #शह #क #मजदग #म #हग #समझत #दगध #सघ #और #एनडडब #क #बच #फरवर #क #एगरमट #Bhopal #News
#गहमतर #अमत #शह #क #मजदग #म #हग #समझत #दगध #सघ #और #एनडडब #क #बच #फरवर #क #एगरमट #Bhopal #News

Source link