0

गोल्डन टैंपल पहुंचे फिल्म अभिनेता रजा मुराद: सिखों की सेवा भावना की तारीफ, पंजाबी फिल्मों में काम करने की इच्छा जताई – Amritsar News

रजा मुराद ने गोल्डन टेंपल में टेका माथा।

बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रजा मुराद आज (गुरुवार को) गोल्डन टेंपल पहुंचे, जहां उन्होंने मत्था टेका और श्रद्धा प्रकट करते हुए सर्वजन के भले की अरदास की। वे निजी दौरे पर थे। रजा मुराद ने सिख समुदाय की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब भी दुनिया में कोई

.

रजा मुराद ने अपने फिल्मी करियर पर भी बात की। उन्होंने बताया कि वह अब तक कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं और आगे भी कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. बीआर अंबेडकर की पत्नी रमाबाई पर आधारित एक फिल्म में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई है।

गोल्डन टेंपल पहुंचे रजा मुराद।

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनने की इच्छा

रजा मुराद ने पंजाबी सिनेमा को लेकर भी उन्होंने अपना प्रेम व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि वह पहले भी कुछ पंजाबी फिल्मों में काम कर चुके हैं और पीटीसी अवॉर्ड फंक्शन में उन्हें सम्मानित भी किया गया था। उन्होंने कहा, “मेरी दिली इच्छा है कि मैं आगे भी पंजाबी फिल्मों में काम करता रहूं।”

Source link
#गलडन #टपल #पहच #फलम #अभनत #रज #मरद #सख #क #सव #भवन #क #तरफ #पजब #फलम #म #कम #करन #क #इचछ #जतई #Amritsar #News
2025-02-20 10:30:11
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fpunjab%2Famritsar%2Fnews%2Fbollywood-actor-raza-murad-bow-head-golden-temple-amritsar-134508831.html