प्रदेश के पहले फिट इंडिया क्लब का शुभारंभ रविवार को गौतम नगर स्थित संजीवनी के पास खेल मैदान पर हुआ। केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया, मुख्यमंत्री मोहन यादव और खेल मंत्री विश्वास सारंग ने इसका उद्घाटन किया। इसके साथ ही क्लब आम लोगों के लिए खोल दिया
.
क्लब में ओपन-एयर वर्कआउट जोन, योग और ध्यान केंद्र, बुजुर्गों के लिए हल्के व्यायाम उपकरण, किड्स प्ले जोन, ऑर्गेनिक हाइड्रेशन सेंटर, एक्यूप्रेशर ट्रैक और पाथवे जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। क्लब में बंजी जंपिंग, ट्रैम्पोलिन, पिंक जोन, लाइब्रेरी और बोर्ड गेम्स एरिया जैसी सुविधाएं भी जोड़ी जाएंगी।
भोपाल के कई इलाकों के साथ अन्य जिलों में भी खुलेंगे ये क्लब मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि इन फिट इंडिया क्लब की स्थापना भोपाल के कई इलाकों के साथ ही अन्य जिलों में भी होगी। युवाओं को नियमित व्यायाम, संतुलित आहार और स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से यह किया जा रहा है।
आठ दिन में तैयार हुआ क्लब फिट इंडिया क्लब का निर्माण तेजी से किया गया। जिस मैदान पर इसे बनाया गया, वह उबड़-खाबड़ था। खेल विभाग और नगर निगम ने मिलकर इसे आठ से दस दिनों में तैयार किया। उद्घाटन के समय भी मैदान में लेवलिंग का काम जारी था। यह जल्द ही पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा।
शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों के साथ ही अन्य जिलों में भी ऐसे क्लब खोलेंगे। इन सभी क्लब में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। – विश्वास सारंग, खेल मंत्री
#गतम #नगर #म #खल #परदश #क #पहल #फट #इडय #कलब #फट #इडय #कलब #बनग #जम #यग #व #धयन #क #कदर #एटर #फर #Bhopal #News
#गतम #नगर #म #खल #परदश #क #पहल #फट #इडय #कलब #फट #इडय #कलब #बनग #जम #यग #व #धयन #क #कदर #एटर #फर #Bhopal #News
Source link